Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

दानिश कनेरिया के साथ धार्मिक भेदभाव वाले अपने ही बयान से पलटे अख्तर

शोएब का दानिश कनेरिया पर दिया गया बयान पाकिस्तान के गले की हड्डी बन गया था 

दानिश कनेरिया के साथ धार्मिक भेदभाव वाले अपने ही बयान से पलटे अख्तर

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तानी टीम के सदस्यों द्वारा धार्मिक भेदभाव किये जाने वाले अपने बयान पर 'यू' टर्न  ले लिया है. उन्होंने कहा है कि कनेरिया को लेकर दिए गए उनके बयान को पूरी तरह गलत समझा गया हैं.  

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी टीम के कल्चर की नहीं बल्कि कनेरिया को लेकर एक-दो खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से होने वाले संकोच की बात कर रहे थे.

अख्तर के वीडियो में मुख्य मुद्दे-

धार्मिक भेदभाव पाकिस्तानी टीम का कल्चर नहीं, मैंने एक-दो प्लेयर्स की बात की
'पाकिस्तान ने कभी भी कनेरिया को बाहर नहीं निकाला, English Cricket Board के चलते बाहर हुए दानिश कनेरिया'
अख्तर का कहना हैं की,  मैंने 1-2 प्लेयर्स की बात कही, वैसे लोग हर जगह हर टीम में मिल सकते हैं

आइये देखते हैं अख्तर का पूरा वीडियो जिसमे उन्होंने कानेरिया मसले पर सफाई दी हैं.



अख्तर ने कहा था की पूर्व लेग स्पिनर दानिश कानेरिया को उनके हिंदू धर्मीय होने के चलते कई लोग उन्हें टीम में नहीं देखना चाहते थे. जिस पर भारत समेत पाकिस्तान में काफी बवाल बच गया था. 

धार्मिक स्वतंत्रता के मसले पाकिस्तान पर हैं जबरदस्त दबाव 

अमेरिका ने मंगलवार 10 दिसंबर को ही पाकिस्तान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देशों की काली सूची में डाल दिया है, जिससे देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर किये जानेवाले अत्याचारों के खिलाफ दबाव बढ़ने का संकेत हैं. 

पाकिस्तान को कांग्रेस की वार्षिक रिपोर्ट में "विशेष चिंता के देशों" के सूची में डाल दिया हैं. जिसका अर्थ है कि अमेरिकी सरकार धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ किये जानेवाली जबरदस्ती से होने वाली रोक के खिलाफ पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा सकता हैं. 

ऐसे में शोएब अख्तर का बयान आना पाकिस्तान के लिए खासी दिक्कते पैदा करनेवाला था. इसीलिए शायद पाकिस्तान के आकाओं ने शोएब पर अपने बयान से वापिस लौटने के लिए दबाव बढ़ाने की संभावना अधिक लग रही हैं. 

क्यूंकि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यों के खिलाफ कूट-कूट कर जहर भर दिया जाता हैं. भला क्रिकेट या अन्य उससे कैसे अलग हो सकते हैं. अख्तर के सफाई के बिलकुल विरुद्ध दिशा में बोला गया अफरीदी का यह बयान सुनिए. समझ जाएंगे आप पाकिस्तानी खिलाड़ी किस तरह से गन्दी सोच रखते हैं. 

अफरीदी का यह बयान सुनने के बाद दानिश कनेरिया के साथ क्या क्या हुआ इस बात का पता आपको चल सकता हैं. 






Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]