Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

अभिनेता कुशल पंजाबी की ख़ुदकुशी के खुले राज

मराठी अभिनेत्री ने किया पर्दे पर काम करनेवाले कलाकारों के तनावों का खुलासा. 

अभिनेता कुशल पंजाबी की ख़ुदकुशी के खुले राज


अभिनेता कुशल पंजाबी की आत्महत्या पर फ़िल्मी एवं टीवी जगत में हड़कंप मच गया. कुशल की आत्महत्या के पीछे उनकी शादी टूटने और आर्थिक हालात ठीक ना होने के कारण बताये जा रहा हैं लेकिन चकाचौंध से भरी फ़िल्मी दुनिया के पीछे भी एक दुनिया होती हैं जहाँ चमक दमक नहीं होती. होता हैं तो सिर्फ तनाव और संघर्ष जो दुनिया के सामने कभी नहीं आता. 



लेकिन संवेदनशील मराठी अभिनेत्री चिन्मयी सुमित ने कुशल की आत्महत्या के पर एक अलग मुद्दे को छेड़ा हैं, शायद यही वास्तव हैं. समाज का मनोरंजन करनेवाले यह लोग, वास्तविक जीवन में किस कदर संघर्ष करते हैं, इसका वास्तवदर्शी चित्रण चिन्मयी सुमित ने अपने फेसबुक पोस्ट में किया हैं.

कलाकारों को अपने रंग, रूप और बाह्य सौंदर्य के प्रति अपने प्रशंसकों (फँस) की अपेक्षाओं की पूर्ती करने  काफी हद तक दबाव होता हैं. इसके लिए चिन्मयी ने अपने स्वयं के उदहारण दिए हैं.

मराठी थिएटर, टीवी और बड़े परदे के मंझे हुए कलाकार सुमित राघवन चिन्मयी के पति हैं. चिन्मयी लिखती हैं की सुमित की तुलना में उनका रंग काला हैं और उनकी तुलना में वह शरीर से मोटी हैं. लोग उन्हें ताने देते हैं की वह सुमीत के लायक नहीं हैं. आप एक अच्छी अभिनेत्री होने के बावजूद भी हम सुमित प्यार करते हैं, ऐसा भी उन्हें सुनना पड़ा था. कई महिलाओं ने तो उनके सामने सुमित से 'प्यार' होने की बात भी कही.

ज्यादातर सुमित के साथ पार्टियों में ना जाने की वजह से लोग उन्हें ताने देते रहे, की वह पार्टी में आया करे नहीं तो लोग समझेंगे आप दोनों (सुमीत और चिन्मयी) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. 

इन्हीं तानों की वजह से कभी उन्होंने डाइटिंग के अघोरी उपाय भी करने पड़े. जिससे उनके व्यक्तित्व में बदलाव तो नहीं आये मगर उन्हें शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा जरूर सहनी पड़ी. आखिर उन्होंने 'सुंदर' दिखने के सारे उपायों को छोड़ दिया और यही ऊर्जा अच्छे कामों में लगा दी. वह मानती हैं की हर जगह 'अच्छा दिखना' ही काफी नहीं होता. जिन लोगों के लिए हमारा अस्तित्व मायने रखता हैं उनके लिए अच्छा दिखने की जरुरत नहीं हैं. 

चिन्मयी की माने तो फ़िल्मी जगत में प्रशंसकों के इन्ही अपेक्षाओं के बोझ के तले दबकर कई कलाकार डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. जिसकी परिणीति कुशल पंजाबी जैसे अनहोनी में बदलते देर नहीं लगती. 

कुशल के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. वह अपनी पोस्ट में आगे कहती हैं की, कुशल की हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी ठीक से नहीं होने की वजह से भी वह तनाव में थे.


इसी रंग, रूप और बाहरी दिखावे की वजह से एक और कलाकार को 37 वर्ष की आयु में ही इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा. 


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]