Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

एसटी बस के हादसे में मृत्यु का तांडव, मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हुयी Orgy of death in ST bus accident, 20 lives ended

33 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल; मृतकों के परिवारजनों को 10 लाख का मुआवजा घोषित

फोटो सौजन्य - दैनिक लोकसत्ता

नासिक - जिले के देवला परिसर में मंगलवार को एक ऑटो और राज्य परिवहन महामंडल की बस में भीषण दुर्घटना हुई. इस घटना के संदर्भ में कहा जा सकता है कि, मृत्यु ने वास्तविकता में तांडव मचाया. हादसे के बाद ऑटो और बस दोनों ही कुएं में जा गिरे. इस हादसे में पहले 20 यात्रियों की मौत की खबर आयी थी, बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 25 तक पहुँच गया. हादसे में कुल 33 यात्री भी घायल है.

बता दें कि, महाराष्ट्र एसटी परिवहन महामंडल की बस नासिक से कलवण की ओर जा रही थी. इस बीच तेज रफ्तार कार और आॅटो में जमकर टक्कर हुई. हादसे के बाद ऑटो और बस दोनों ही रोड़ के समीप स्थित एक कुएं में जा गिरे.

इस हादसे में जहां ऑटो में बैठे सभी यात्री अपनी जान गंवा बैठे, वहीं बस में बैठे यात्रियों में कुछ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. बस और ऑटो की टक्कर होने के बाद पहले ऑटो कुएं में जा गिरा और बाद में बस जाकर गिरी. इसलिए आॅटो में बैठे करीब सात से आठ लोग सभी मारे गए और बस में बैठे 11 से 12 लोगों की मृत्यु हो गई. हादसे में अब तक 20 शवों को निकाला गया है.

फोटो सौजन्य - दैनिक लोकसत्ता
हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे के पीड़ितों को निकालने का प्रयास किया. इस हादसे में 33 लोग घायल हो गए है, जिन पर आसपास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस हादसे से राज्य परिवहन महामंडल के अधिकारी भी सकते में है.

हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये तथा घायलों की भी यथासंभव मदद एसटी महामंडल की ओर से की जा रही है. रिक्शा में सवार मृतकों के परिजनों को भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने आश्वासन कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने दिया हैं.

इस भीषण हादसे के पिछे क्या कारण है, इसका पता अबतक नहीं चल पाया है.


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]