एसटी बस के हादसे में मृत्यु का तांडव, मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हुयी Orgy of death in ST bus accident, 20 lives ended
33 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल; मृतकों के परिवारजनों को 10 लाख का मुआवजा घोषित
![]() |
| फोटो सौजन्य - दैनिक लोकसत्ता |
बता दें कि, महाराष्ट्र एसटी परिवहन महामंडल की बस नासिक से कलवण की ओर जा रही थी. इस बीच तेज रफ्तार कार और आॅटो में जमकर टक्कर हुई. हादसे के बाद ऑटो और बस दोनों ही रोड़ के समीप स्थित एक कुएं में जा गिरे.
इस हादसे में जहां ऑटो में बैठे सभी यात्री अपनी जान गंवा बैठे, वहीं बस में बैठे यात्रियों में कुछ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. बस और ऑटो की टक्कर होने के बाद पहले ऑटो कुएं में जा गिरा और बाद में बस जाकर गिरी. इसलिए आॅटो में बैठे करीब सात से आठ लोग सभी मारे गए और बस में बैठे 11 से 12 लोगों की मृत्यु हो गई. हादसे में अब तक 20 शवों को निकाला गया है.
![]() |
फोटो सौजन्य - दैनिक लोकसत्ता
|
हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये तथा घायलों की भी यथासंभव मदद एसटी महामंडल की ओर से की जा रही है. रिक्शा में सवार मृतकों के परिजनों को भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने आश्वासन कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने दिया हैं.
इस भीषण हादसे के पिछे क्या कारण है, इसका पता अबतक नहीं चल पाया है.


Post A Comment
No comments :