मंजूर पश्तीन: दहशतगर्दी को प्रायोजित करनेवाली पाकिस्तान मिलिट्री के इरादों को पस्त करने वाला नेता
पाकिस्तान द्वारा पश्तून तहफुज मूवमेंट (PTM) को अफगानिस्तान और भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा मंज़ूर पश्तीन को फंड प्राप्त करने के पाकिस्तान के मिलिट्री द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में, मई 2019 में जवाब देते हुए मंजूर पश्तीन ने पाकिस्तानी सेना द्वारा वॉर ऑन टेरर को एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस में परिवर्तित करने का आरोप लगाया था. पाकिस्तानी सेना को बाहरी देशों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए जो फण्ड मिलता हैं उसमें से 98% फण्ड पाकिस्तानी सेना के बड़े जनरल्स मिल बांटकर खा जाते हैं.
उन्होंने कुछ अंतर्राष्ट्रीय चॅनेल्स के माध्यम से यह भी आरोप लगाया की भारत और अफगानिस्तान द्वारा फण्ड प्राप्त करने का भ्रम फैलाकर पाकिस्तान की सेना पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट के बारे में लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही हैं.
इस समय बोलते हुए उन्होंने आगे कहा था कि, "ये बेबुनियाद आरोप हैं कि हम विदेशी खुफिया एजेंसियों से धन प्राप्त करते हैं. वे एक भी सबूत नहीं दे सकते हैं. एक अंग्रेजी कहावत हैं की आप उन्हें हक़ नहीं दे सकते तो उनके प्रति भ्रम पैदा करे. बस यही बात पाकिस्तान की सेना कर रही हैं."
उन्होंने आगे बोलते हुए आरोप लगाया था कि, पाकिस्तानी सेना यहां (वजीरिस्तान, FATA और खैबर पख्तूनख्वा) आतंकवादियों को प्रशिक्षित करती हैं और फिर वहीँ आतंकवादी पाकिस्तान और दुनिया के अन्य देशों में हमले करते हैं. पीटीएम के एक बहोत बड़े आंदोलन के रूप में उभरने के साथ, पाकिस्तानी सेना की पोल अब खुल चुकी हैं और उनका दहशतगर्दी फैलाने का बिज़नेस अब वह पहले जैसी नहीं कर पाने की वजह से पीटीएम को बदनाम कर रही हैं.

Post A Comment
No comments :