Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

बुजूर्ग मालकिन की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार

पुणे ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई

बुजूर्ग मालकिन की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार


पुणे : अपनी पुरानी मालकीन का दोस्त को साथ लेकर गला घोंटकर मारने वाले आरोपी को पुणे ग्रामीण पुलिस ने धर दबोचा. हत्या के बाद घर से नकद एवं चांदी की मूर्तियों सहित 2 लाख 84 हजार रुपयों का माल लूटकर दोनोंही आरोपी राजस्थान भाग गए थे. 2 जनवरी को हुई इस सनसनीखेज वारदात से लोनावला में हड़कम्प मच गया था.

पुणे ग्रामीण पुलिस ने मामले की जांच कर राजस्थान के जालौर जिले में मेडा उपरला गांव स्थित ऊंची पहाड़ी पर स्थित महादेव मंदिर में छिपे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है.


इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि अशोककुमार दलराम सरगरा (20) व जगदीशकुमार नेमाराम जोदाजी (22, दोनों निवासी मेडा उपरला, तहसील व जिला जालोर, राजस्थान) गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं. इनके अलावा पिंटू ताराराजी सरगरा परमार (19) नामक युवक को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों ने पांच दिन पहले रेशमा पुरुषोत्तम बंसल (अग्रवाल) नामक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर घर में लूटपाट की थी.

आरोपियों ने अलमारी से नकद रकम व देवताओं की चांदी की मूर्तियों सहित 2 लाख 82 हजार का माल चोरी किया था.

पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल,  अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पाटिल व सहायक पुलिस अधीक्षक नवनीत कावत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बी. आर. पाटिल, पुलिसकर्मी जयराज पाटणकर, वैभव सुरवसे, अमोल कसबेकर, पवन कराड़, अजीज मेस्त्री, मनोज मोरे, लोकल क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज ताटे, पुलिसकर्मी पी.एस. वाघमारे व सचिन गायकवाड़ ने मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने पुरुषोत्तम बंसल की दुकान  में इससे पहले काम करने वाले नौकरों की जानकारी ली, जिसमें पता चला कि वहां काम कर चुके एक नौकर ने अपने दोस्त की मदद से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सिर्फ 8 घंटे में आरोपियों का पता लगाया और एलसीबी की एक टीम राजस्थान रवाना हई. पुलिस निरीक्षक बी.आर. पाटिल व पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट के मार्गदर्शन में इस टीम ने मेडा उपरला में जाकर आरोपियों को ढूंढना शुरू किया.

तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस को आरोपियों की गतिविधियों का पता चला. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अशोककुमार पहले पुरुषोत्तम की दुकान में नौकर था. वह पुरुषोत्तम का भोजन लाने के लिए समय-समय पर घर जाया करता था.

इसी दौरान उसने अलमारी के स्थान व पैसे रखने की जगह का पता लगा लिया था. पूरी जानकारी लेने के बाद उसने अपने दोस्त के साथ घटना को अंजाम दिया.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]