अमेरीका-इरान के बीच जंग का आगाज़
अध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरीकी बेस पर हमले की पुष्टि
![]() |
| Image courtsey: Loss Angeles Times |
नई दिल्ली - इरान और अमेरीका के बीच अधिकृत रूप से मंगलवार को युद्ध की शुरुआत हो गई है. इरानी सेना की ओर से इराक में अमरेकी सामरिक ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया. हालांकि, इस हमले में अमेरीका का कितना नुकसान हुआ, इस संदर्भ में जानकारी अब तक सामने नही आई है. मगर, ईरान की ओर से दावा किया जा रहा हैं की इस हमले 30 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की मौत हो चुकी हैं. लेकिन इस घटना के बाद अमेरीका और इरान अब दोनों ही जंग के मैदान में कुद गए है, ऐसा माना जा सकता है.
इस बीच, अमेरीका के अध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरीकी बेस पर हमले की पुष्टि की है.
All is well! Missiles launched from Iran at two military bases located in Iraq. Assessment of casualties & damages taking place now. So far, so good! We have the most powerful and well equipped military anywhere in the world, by far! I will be making a statement tomorrow morning.— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 8, 2020
ज्ञात हों कि, इरान के कुद्स ब्रिगेड के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद इरान और अमेरीका के बीच तनाव अपनी चरम पर पहुंच गया था. अमेरीका की ओर से इरान को युद्ध में खिंचने का प्रयास इस घटना के माध्यम से किया गया था.
इरान की ओर से सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात भी कही जा रही थी. इस बीच मंगलवार की रात अमेरीका के इराक में स्थित दो सामरिक बेस पर दर्जनभर मिसाइलें दागी गई. हालांकि, इस हमले में अमरीका को कितना नुकसान हुआ, इसके संदर्भ में विस्तार से जानकारी बाहर आना बाकी है.
हालांकि, अमरेकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर सब कुछ ठिक होने की बात कही.
इस बीच इरान के विदेश मंत्री जव्वाद जरीफ ने भी ट्वीट कर हमले की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, हमने यह हमला हमारी आत्मरक्षा में किया है. यूनाइटेड नेशन चार्टर के आर्टिकल-51 के तहत हमने ऐसे ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां से कुछ दिन पहले हमला कर जनरल सुलेमानी को मारा गया था. इरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने भी इस हमले की पुष्टि की है.
इन नाटकीय घटनाक्रमों के बाद अब मध्यपूर्व पर युद्ध के काले बादल मंडरा रहे है. साथ ही पूरे विश्व को इस युद्ध के नतीजे भुगतने पड़ सकते है.
No, we do not love him. He is a disgrace. pic.twitter.com/yHlqCeuaUY— Joyce (@PoeticMess) January 8, 2020

Post A Comment
No comments :