फर्रुखाबाद में पेशेवर अपराधी ने 20 बच्चों को बंधक बनाया
इस सरफिरे अपराधी के पास बन्दूक, हथगोले जैसे हैं हथियार
![]() |
| प्रतीकात्मक चित्र |
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश): मोहम्मदाबाद के गांव करथिया में अपराह्न 3 बजे के आसपास एक व्यक्ति ने 20 बच्चों को कमरे में कैद कर लिया. इसी गांव के रहने वाले सुभाष बाथम ने गांव के 6 से 8 वर्ष आयु के बच्चों को अपनी एक वर्षीय बेटी के जन्म दिन का झांसा दे घर में बुलाकर बंधक बना लिया. काफी देर तक बच्चों के घर न लौटने पर उनके स्वजन सुभाष के घर पहुंचे तो उसने फायरिंग कर दी. इस वजह से भगदड़ मच गई
इसकी सूचना यूपी पुलिस को दे दी गयी. सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने साहस जुटाकर घर में दाखिल होने का प्रयास किया तो सुभाष ने पुलिस पर हथगोला फेंक दिया, जिससे कोतवाल समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. खबर लिखते समय तक पुलिस इस सरफिरे युवक पर काबू पाने में सफल नहीं हुयी थी. अचानक हुयी इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. बंधक बनाए गए बच्चों के माता-पिता और परिजनों रो-रोकर बुरा हाल हैं.
समझाने गए मित्र पर की फायरिंग
सूत्रों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सुभाष को समझाने के लिए पुलिस ने कई हथकंडे अपनाये पर सुभाष किसी की भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं. इस क्षेत्र के विधायक नागेंद्र सिंह ने लाउडस्पीकर से सुभाष से बाहर आने को कहा तो वह गालीगलौज करने लगा. इसी दौरान गांव का ही सुभाष का मित्र बालू उसे समझाने के लिए उसके घर तक पहुंच गया, तो अंदर से सुभाष ने गोलिया दाग दी जिसकी वजह से पैर में पैर में गोली लगने से बालू घायल हो गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
बच्चों को बंधक बनाकर पुलिस पर फायरिंग कर रहे सिरफिरे से निपटने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के कमांडों की टीम रवाना कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जानकारी मिलते ही, डीजीपी ओपी सिंह समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने बच्चों को सकुशल मुक्त कराने और सिरफिरे को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
Labels
National

Post A Comment
No comments :