Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Union Budget 2020: जानिए कुछ विशेषताएं


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 कार्यकाल के दूसरे बजट को लोकसभा में पेश किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट आम आदमी की आय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने के प्रति संकल्पित हैं. इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में भी बड़े सुधार किये गए तथा जीएसटी का अगला वर्शन 1 अप्रैल से अम्मल में आने की बात भी उन्होंने कही. जानते हैं इस बजट के ख़ास मुद्दे संक्षिप्त में-

टैक्स स्लैब में बड़ा सुधार

केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने ऐलान किया कि अब 10 से साढ़े 12 लाख की आमदनी पर 20 फीसद कर देना होगा. यही नहीं पांच से साढ़े सात लाख की आमदनी पर दर 10 फीसद होगी। 


जीएसटी का नया वर्जन पहली अप्रैल से

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक अप्रैल 2020 से जीएसटी की नयी सरलीकृत रिटर्न व्यवस्था लागू होगी। उन्‍होंने बताया कि पिछले दो साल में जीएसटी में दो लाख नए करदाता जुड़े और 40 करोड़ रिटर्न दाखिल हुए।

किसानों की आय को बढ़ाने का लक्ष्‍य

केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने बताया कि सरकार साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं. सरकार 20 लाख किसानों को सोलर पंप लगाने में आर्थिक मदद देगी. जल संकट से प्रभावित 100 जिलों के लिए लायी विस्तृत योजना लाई जायेगी. 

सरकार किसानों को उचित खाद और थोड़ा पानी का उपयोग करने में मदद करने के लिए योजनाओं पर कार्य कर रही हैं. 
पानी की किल्लत 100 जिलों के लिए व्यापक उपाय

अन्नदाता योजना का विस्तार का भी इस बजट प्रावधान हैं. बंजर भूमि वाले किसान सौर ऊर्जा उत्पादन इकाइयाँ स्थापित कर सकते हैं और वे इसे ग्रिड को बेच सकते हैं

LIC का कुछ हिस्सा बेचेगी सरकार 

केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने एलान किया कि विनिवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सरकार लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का कुछ हिस्सा बेचेगी. यही नहीं IDBI बैंक में भी सरकार की हिस्सेदारी बेची जायेगी. LIC का आईपीओ जारी किया जाएगा. हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि सरकार एलआईसी का कितना हिस्सा बेचेगी, पर इस घोषणा के बाद विपक्ष ने हंगामें के साथ विरोध किया. 

बैंक डिपॉजिट पर बड़ा ऐलान 

सीतारमण ने ग्राहकों के बैंक डिपॉजिट को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. उन्‍होंने कहा कि अब बैंक जमा पर ग्राहकों को पांच लाख रुपये तक की गारंटी मिलेगी यानी बैंक के डूब जाने के बाद भी आपके पांच लाख रुपये तक की रकम बिल्कुल सुरक्षित रहेगी. 

देशभर में लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर 

केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने देशभर में बिजली के मीटरों को भी बदलने की भी बात की. उन्‍होंने कहा कि आने वाले वक्त में देशभर में प्री पेड मीटर लगाए जायेगे. 

रेलवे को अधिक सुविधाजनक करने का ऐलान 

केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने कहा कि 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा। 150 ट्रेनें पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए शुरू होंगी। उन्‍होंने बताया कि सरकार की योजना तेजस जैसी और ट्रेनों के माध्यम से प्रसिद्ध स्थलों को जोड़ने की है। 

स्‍वास्‍थ्‍य सेक्‍टर के लिए बड़े ऐलान 

उन्‍होंने बताया कि 69 हजार करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए प्रस्तावित हैं. इसमें पीएम जन आरोग्य योजना के 6400 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. मिशन इंद्रधनुष का दायरा बढ़ाकर इनमें 12 बीमारियों को शामिल किया गया हैं.  

नयी शिक्षा नीति की घोषणा जल्द: 50 उच्च शिक्षण संस्थाएं शुरू करने का ऐलान 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जल्द नई शिक्षा नीति की घोषणा की जायेगी. मार्च 2021 तक 150 उच्च शिक्षण संस्थान शुरू हो जाएंगे जिनमें स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्‍वालिटी एजुकेशन के लिए डिग्री वाली ऑनलाइन योजनाएं शुरू की जाएंगी. यही नहीं उन्‍होंने नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव के बारे में भी बताया. 
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]