ट्वीटर पर खूब हो रहे है पुणे पुलिस के चर्चे
अनोखे जवाबों से नेटीजन्स रह गए भौचक्के
पुणे: इन दिनों विभिन्न तरह के मजेदार ट्वीट्स को लेकर को लेकर पुणे पुलिस के काफी चर्चे हो रहे है. ट्विटर पर पुणे पुलिस नेटीजन्स को मजेदार उत्तर दे रही है, जिसकी नेटीजन्स भी काफी सराहना कर रहे है.Charas, Ganja, Meow Meow. #NewYearResolution 2020 मध्ये हे सर्व नको भाऊ !! #SayNoToDrugs— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) December 31, 2019
अब तक ऐसे मजेदार ट्वीट्स के लिए मुंबई पुलिस चर्चा में रहती है, मगर इस बार पुणे पुलिस इससे आगे निकलती दिख रही है. नये वर्ष के सेलिब्रेशन की पृष्ठभूमि पर पुणे पुलिस ने शहरवासियों को आगाह करते हुए ट्वीट किया था कि,
‘चरस, गांजा म्याऊं म्याऊं, ड्रग्स से दूर दूर', पुणे पुलिस के इस ट्वीट के बाद नेटीजन्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन पुणे पुलिस ने इन सभी पर मात की. क्योंकि हर मजेदार रिप्लाई पर पुणे पुलिस का जवाब उससे भी मजेदार था.
Aap saare rakh lena, hum bas aapko rakh lenge! Chalega na Sir? 😂😂 https://t.co/t7tjieGpdq— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) December 31, 2019
पुणे पुलिस के हाजीरजवाबी की ट्विटर पर खूब तारीफ हो रही है. कई यूजर्स ने यहां तक लिखा कि पुणे पुलिस एकदम मुंबई पुलिस की तरह जवाब दे रही है.
एक यूजर ने लिखा, अगर मैं आप लोगों को अड्डा बताऊं तो 10 पुड़िया मेरी.. चलेगा ना सर? इस पर पुलिस के ट्विट हैंडल से लिखा गया, आप सारी पुड़ियां रख लेना, हम बस आपको रख लेंगे.
एक यूजर ने लिखा- मुझे भी रखना. इस पर पुलिस ने रिप्लाई में लिखा- आइए, स्वागत है आपका. पुलिस थाने के दरवाजे आपके आने के लिए हमेशा खुले हुए हैं.
Who common? You all are the most special! Have a great year ahead— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) December 31, 2019
एक अन्य नेटीजन ने लिखा- जब आपको इन लोग का लोकेशन मिल जाए तो हमें भी बता देना, ताकि हम भी रिसर्च कर लें. इस पर पुलिस ने जवाब दिया- हम आपको पर्सनली ट्यूशन देंगे. आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी पुलिस स्टेशन पहुंच जाएं.
Third window - one destination - police station! pic.twitter.com/JTxPShYkBS— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) December 31, 2019
एक यूजर ने जब ‘रिसर्च’ के लिए पुणे पुलिस की लोकेशन मांगनी चाही, तो उसे जवाब मिला- हम आपको पर्सनली बता सकते हैं. अपनी सुविधा मुताबिक किसी भी पुलिस स्टेशन पहुंच जाएं. ऐसे मजेदार ट्वीट्स के चलते ट्वीटर पर पुणे पुलिस की खूब धूम रही.
Aaiye. Swagat hai apka. Police station ke darwaze aapke ‘aane ke liye’ hamesha khule hue hai— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) December 31, 2019

Post A Comment
No comments :