महावितरण के घूसखोर इंजीनियर समेत 2 लोग धरे गए
पुणे: शिरूर तहसील के रांजणगांव विभाग महावितरण में कार्यरत घूसखोर इंजीनियर के साथ दो लोगों को एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
होटल में बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए 25 हजार रुपए की घूस इस इंजीनियर और उसके साथी ने ली थी.
शिकायतकर्ता के आवेदन पर एसीबी ने दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था, जिसमें दोनों ही आसानी से फंस गए. इन दोनों को अदालत में पेश करने पर उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. घूसखोर इंजीनियर का नाम संतोष पंचरास और उसके सहायक का नाम दीपक गव्हाणे है.
एसीबी के अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने रांजणगांव में एक होटल चलाते है. इस होटल में बिजली कनेक्शन लेने के लिए उन्होंने अर्जी दी थी.
कनेक्शन जोड़ने और बिजली का मीटर उसके नाम पर ट्रांसफर करने के लिए इंजीनियर पंचरास ने 25 हजार रुपए की घूस मांगी.
यह पैसे उसने अपने निजी सहायक दीपक के जरिए लेने की बात कही थी. इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ रांजणगाव एमआईडीसी पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया.
विशेष न्यायलय में पेश करने पर दोनों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.
Labels
Pune

Post A Comment
No comments :