पुणे में आज भारत-श्रीलंका टी-20 मैच का रोमांच
एमसीए के अध्यक्ष विकास काकतकर ने दी जानकारी
पुणे: भारत बनााम श्रीलंका तीसरा टी-20 का रोमांचक मुकाबला शुक्रवार को गहुंजे स्टेडयिम में खेला जाएगा. यह मैच दर्शकों की दृष्टि से काफी बेहतरीन होगा, ऐसा विश्वास एमसीए के अध्यक्ष विकास काकतकर ने जताया.
उन्होंने कहा कि, पिछली बार जब यहां टेस्ट मैच हुआ, तब उस मैच को दर्शकों की उपस्थिति काफी कम थी. पर इस मैच के लिए स्टेडियम हाऊसफुल होगा. इस मैच के लिए जो पीच बनाई गई है वह काफी बेहतरीन है और आशा है कि, बल्लेबाजों का यहां बोलबाला रहेगा. इसे देखते हुए उम्मीद है कि मैच में भरपूर रन बनेंगे, जिससे क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए यह मैच पैसा वसूल मैच साबित होगा.
हालांकि, इस समय श्रीलंका की टीम काफी कमजोर दिखाई दे रही है, लेकिन यह टीम कभी भी पलटवार कर सकती है. इसलिए दर्शक इस मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है.
काकतकर ने कहा कि, मैच के सारे टिकट बुक हो गए हैं. बस लोगों से अपील है कि वे समय पर स्टेडियम पहुंचे व मैच का आनंद लें. मुंबई की ओर से भी व पुणे की ओर से मैच देखने वालों काफी भीड़ रहेगी, जिससे हाइवे पर ट्रैफिक जाम हो सकता है.
इसके बारे में पिंपरी-चिंचवड के पुलिस कमिश्नर को जानकारी दी गई है. साथ ही पुणे व पिंपरी से मैच के दिन विशेष रूप से पीएमपी बसों की सुविधा होने के आसार कम दिखाई दे रहे है. इसलिये यहां आने वाले दर्शकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए दर्शक समय पर ही स्टेडियम पहुंच जाएं.

Post A Comment
No comments :