Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पीएमपी के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 984 नयी बसें PMP fleet to soon include 984 new buses

पुणे-पिंपरी चिंचवड़वासियों के यातायात की समस्या होगी हल


पुणे - पुणे और पिंपरी चिंचवड इन दो जुड़वा शहरों के सार्वजनिक यातायात की सुविधा देने वाली पीएमपीएमएल के संदर्भ में नागरिकों को बड़ी खुशखबर आ रही है, क्योंकि पीएमपी के बेड़े में जल्द ही 984 बसें शामिल होने जा रही है.  इससे यात्रियों के लिए काफी सुविधा होने की अपेक्षा व्यक्त हो रही है.

बता दें कि, इस समय पीएमपी के बेड़े में कुल 2 हजार बसें है. इनमें से 1500 बसें हर रोज इन दोनों शहरों के मार्गों पर दौड़ते हुए शहरवासीयों को यातायात की सुविधा मुहैया करवाती है. बावजूद इसके इन दोनों ही जुड़वा शहरों की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए यह बसें पर्याप्त साबित नहीं हो रही है. इसे देखते हुए यह नयी बसें लाने के संदर्भ में प्रयास किए जा रहे है.

सेंट्रल इन्स्टिट्यूट आॅफ रोड ट्रान्सपोर्ट (सीआईआरटी) की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, इन दोनों शहरों की आबादी को देखते हुए कम से कम 3 हजार बसों की आवश्यकता है. इस रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को देखते हुए पिछले वर्ष से ही पीएमपी में बसों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास हो रहे है.

चूंकि, राज्य सरकार की ओर से पीएमपी को डिजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की खरीद पर रोक लगा दी गई है. इसे देखते हुए जो नयी 984 बसें पीएमपी के बेड़े में शामिल होने जा रही है, उनमें से ज्यादातर बसें इलेक्ट्रिक पर चलने वाली है तथा कुछ बसें सीएनजी पर चलेगी.

इन नयी बसों की खरीद के संदर्भ में हाल ही में पुणे और पिंपरी-चिंचवड के महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों की ओर से हामि भर दी है. इस संदर्भ में एक प्रस्ताव भी इन दोनों ही महानगरपालिकाओं में पारित किया गया है.

यह सारी नयी बसें 12 मीटर की लम्बाई की होंगी. इन नयी बसों के हिसाब से ड्राइवरों और कंडक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. इन नयी बसों की सुरक्षितता और मरम्मत को लेकर दोनो शहरों के विभिन्न डेपो में तैयारी की जा रही है.

इलेक्ट्रिक और सीएनजी पर चलने वाली यह नयी बसें शहरवासियों की सेवा में शामिल होने पर जहां एक ओर लोगों की यातायात की सुविधा होने जा रही है, वहीं शहर के प्रदूषण का स्तर कम होने में फी काफी मदद मिलेगी. 
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]