बांधों में पानी की भरमार फिर भी जलकिल्लत मार Dams are flooded with water, yet there is shortage of water
पुणे शहर के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या
पुणे - पिछले वर्ष जलकिल्लत की समस्या जूझे पुणेवासियों को इस वर्ष भी पानी की समस्सा से गुजरना पड़ रहा है. फर्क सिर्फ इतना है कि, इस बार शहर को जलापूर्ति करने वाले बांधों में पानी की भरमार है, फिर भी लोगों पर जलकिल्लत की मार पड़ रही है. इस समस्या को जल्द सुलझाने की मांग शहरवासी कर रहे है.
बता दें कि, शहर के शिवाजीनगर के आपटे रोड, प्रभात रोड, शिवाजीनगर पुलिस क्वार्टर्स, डेक्कन, शिवाजीनगर गावठान समेत पूरे इलाके में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा. इसके खिलाफ कुछ दिन पहले नागरिकों की ओर से आंदोलन भी किया गया. इस आंदोलन के चलते कुछ इलाकों में मनपा प्रशासन की ओरसे टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की गई. लेकिन वह भी अभी करीब-करीब बंद हो चुकी है.
इसी समस्या को लेकर भाजपा की नगरसेविका ज्योत्स्ना एकबोटे, नगरसेवक आदित्य मालवे ने तत्कालीन आयुक्त सौरभ राव से मिलकर उन्हें सारी जानकारी दी थी. इस पर आयुक्त राव ने इस जलकिल्लत से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होने का आरोप स्थानीय नागरिक कर रहे है.
लोगों का गुस्सा इस बात पर भी है कि, पिछले वर्ष अच्छी बारिश के चलते पुणे शहर को जलापूर्ति करने वाले सभी बांध इस समय लबालब भरे हुए है, फिर भी लोगों को जलकिल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पिछले छह महीनों से इस समस्या पर अभी तक कोई ठोस हल ना निकलने के चलते लोग अब आंदोलन करने के मूड़ में आ चुके है.
हर बार जब लोग अपनी शिकायतल लेकर पहुंचते है, तो अधिकारियों का ढुलमूल जवाब होता है कि, हम इस विषय में काम कर रहे है और जल्द ही यह समस्या हल हो जाएगी. लेकिन दिन और महीने बीत जाते है, लेकिन इस पर कोई हल नहीं निलकता, जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.
Labels
Pune

Post A Comment
No comments :