नेटवर्क मार्केटिंग: एक करियर ओपोर्चुनिटी Part-I
वैसे तो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को किसी देश की सीमाओं में बाँध नहीं सकते, इसलिए इस आर्टिकल को सिर्फ भारत के लिए सीमित न रखते हुए पूरे विश्व के पाठको को नजरो के सामने रखकर लिखा गया हैं. क्यूंकि इसका आकलन करना हर उस व्यक्ति का नेटवर्क मार्केटिंग की ओर देखने का नजरिया बदलने में लाभकारी सिद्ध होगा, जो सच्चे दिल से अपने भविष्य के प्रति जागरूक हैं.
वैसे तो नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी-लेवल मार्केटिंग इन शब्दों को कोई बड़ी अच्छी नजरों से देखा जाता नहीं. खासकर भारत जैसे देश में, जहाँ नेटवर्क मार्केटिंग को एक अधिकृत बिज़नेस का दर्जा मिलने सालो लग गए हो.
कई सालो के इंतजार के बाद इस बिज़नेस के लिए भारत सरकार द्वारा रेगुलेटरी जारी हुयी, मगर कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आ सके. क्यूंकि इस बिज़नेस को आज भी किसी पुराने और घिसे-पिटे नजरिये से ही देखा जाता हैं.
मैं सालो से किसी अच्छे बिज़नेस की खोज में चल रहा हूँ. कुछ ऐसे बिज़नेस की लिस्ट बनायी हैं और बीते १८ वर्षो से उस लिस्ट लेकर जेब में घूम रहा हूँ, जिसमे वह सब कुछ हो जिसे मैं अपने जीवन में अचीव करने का सपना देखता हूँ.
और विशेष बात यह रही की उस लिस्ट में सबसे ऊपर नेटवर्क मार्केटिंग का नाम हैं. इन १८ सालो में से ज्यादातर वर्ष मैंने नेटवर्क मार्केटिंग में बिताये हैं, मगर बीते कुछ समय से मैं इससे दूर हूँ.
इस समय, जब मैं इस बिज़नेस से बाहर हूँ, तो एक ही काम कर रहा हूँ. वह काम हैं नेटवर्क मार्केटिंग को पर्याय (Substitude) ढूंढने का हैं. इसे भी मैं ईमानदारी से कर रहा हूँ, और इसमें भी कई वर्ष निकल गए, आज भी चल रहा हैं.
वास्तविकता यह हैं की, कितना भी ढूंढने की कोशिश की मगर मुझे अन्य किसी भी बिज़नेस वह बात नजर नहीं आयी, जो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में हैं. इसीलिए इस बिज़नेस को मैं करियर ओपोर्चुनिटी के तौर पर देखता आया हूँ.
इसका साफ़ मतलब यह हैं की ५ वर्षो से ज्यादा समय बिताकर, मैंने यही सीखा की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को कोई ऑप्शन नहीं हैं.
यही नेटवर्क मार्कटिंग बिज़नेस की जीत भी हैं, और विशेषता भी...
इसीलिए मैं ये बात दावे के साथ कह सकता हूँ की, ये फ्यूचर बिज़नेस हैं, ये फ्यूचर बिज़नेस हैं, और यही फ्यूचर बिज़नेस हैं.
अगर ये फ्यूचर बिज़नेस हैं तो मुझे इस बिज़नेस से दूर जाना क्यों पड़ा?
अगर इसी नतीजे पर आना था तो, इसे छोड़ा ही क्यों? ये सवाल अभी भी बरकरार हैं, लेकिन ज्यादातर ऐसे सवालों के जवाब मैं ढूंढ चूका हूँ. उसी जवाबों को इस आर्टिकल में एनालाइज करने की कोशिश की हैं.
कारण चाहे कुछ भी हो, मगर नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़ना मेरे लिए एक गलत निर्णय रहा, ये तो एक सत्य हैं, इसे जानने के लिए मुझे अपने जिंदगी का कीमती समय व्यर्थ गंवाना पड़ा.
आपके जिंदगी समय व्यर्थ ना जाए, और नेटवर्क मार्केटिंग की ओर अलग दृष्टिकोण से देखा जाए, इसी अपेक्षा से ये आर्टिकल लिखा गया हैं.
ध्यान रखे, ये आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़े, यदि आपका नजरिया अपने जिंदगी के प्रति गंभीर हो तो ही पढ़ें!
Be serious...!
"गंभीर" शब्द में ही नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ने और उसमे वापस लौटने का रहस्य छिपा हैं. क्यूंकि जहाँ पर भी इस बिज़नेस की ओर गंभीरता से नहीं देखा जाता वहीँ पर असफलता छुपी होती हैं.
जिन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया वही लोग अपनी असफलताओ को, नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के मत्थे मढ़ते हैं. मैं खुद इसी कारण सफल होकर असफल महसूस करता रहा!
मगर इस बात की वजह मैं अकेला बिलकुल नहीं हूँ. मेरे आस-पास भी उतनी ही गंभीर प्रवृत्ति का होना जरुरी हैं.
दरअसल मैंने देखा हैं की इस बिज़नेस में आनेवाले लोग तो काफी हैं, मगर वजह अलग अलग होती हैं. यदि आप नेटवर्क मार्कटिंग बिज़नेस में करियर ओप्पोरचुनिटी देखते हो तो शुरुवात करने से पहले अपने आप से कुछ सवाल जरूर पूछे.
आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आये हो तो क्यों?
- क्या आपको सही मायने में प्रोडक्ट बेहतरीन और वैल्यू वर्थ लगा इसलिए आये हो?
- मीठे फलो से लदे हुए इस वृक्ष से फल पाना हैं, इसलिए आप नेटवर्क मार्केटिंग में आये हो?
- या आप पार्ट टाइम अर्निंग के लिए इस बिज़नेस में आये हो?
- या आपको आपके स्पांसर ने जबरदस्ती से इस बिज़नेस में लाया हो या तो आप किसीका मन रखना हैं, इसलिए आये हो?
Post A Comment
No comments :