नेटवर्क मार्केटिंग: एक करियर ओपोर्चुनिटी Part-II
Network Marketing: A Career Opportunity Part-II
How to find quality products to promote network marketing?
मित्रो, पिछले आर्टिकल Network Marketing: A Career Opportunity Part-1 में हमने देखा कि नेटवर्क मार्केटिंग को भारत में शुरू हुए 22 साल से ज्यादा हो चुके हैं, फिर भी आज भी उसका विकास किसी बच्चे जैसा ही क्यों रहा? 22 साल की उम्र में इंसान युवा होकर बहोत कुछ सीख लेता हैं, मगर नेटवर्क मार्केटिंग में ज्यादातर लोग आज भी फाइनेंसियल फ्रीडम पाने में असफल क्यों रहे?
पिछले आर्टिकल Network Marketing: A Career Opportunity Part-1 में बार बार दोहराई जा रही गलतियों पर हमने फोकस करने की कोशिश की और अगर सक्सेस पाना हैं तो उसके लिए दुनिया में कोई शॉर्टकट नहीं होता. ज्यादातर असफलताओं के पीछे शॉर्टकट के रास्ते को अपनाना ही एकलौता कारण रहा हैं. क्या करना चाहिए और क्या नहीं यह अगर हम सीख जायेगे तो नेटवर्क मार्केटिंग एक करियर ऑपर्चुनिटी जरूर बन सकता हैं. आपने और मेरे द्वारा अतीत में की गयी गलतियों का विश्लेषण हमने पिछले पार्ट में किया था.
जैसे की हमने बताया था, नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस पाने के लिए तीन 'P' का स्ट्रांग होने जरुरी होता हैं. अगर इनमे से कोई भी एक 'P' कमजोर हैं तो आप सक्सेस नहीं हो सकते. जैसा की हमने पिछले आर्टिकल में बताया था की Product, Plan और Person के बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करने की कोशिश करेंगे. यदि आप अपनी जिंदगी में 'Success' पाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. मैं तो यह चाहूंगा की आप इसे बार बार पढ़ें.
इस आर्टिकल में हमारी कोशिश यह रहेगी की आप इस अनुभव को अगर अपने जिंदगी में अम्मल में लाते हैं तो दुनिया की कोई भी नेगेटिविटी आपको एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने से नहीं रोक सकती और वह भी एकदम सही मार्ग से. जिसमें आप अपने कमाए पैसे का आनंद ले सके. जिसमें से आप पर किसी भी प्रकार की कोई फिनांसियल लायबिलिटी ना आये और ना ही किसी दोस्त की या रिश्तेदार की बद्दुआ आपको लेनी पड़े. तो चले शुरू करते हैं मित्रों.
Product
नेटवर्क मार्केटिंग की आत्मा जैसी अगर कोई चीज हैं तो हैं प्रोडक्ट. चाहे कोई कुछ भी कहें, नेटवर्क मार्केटिंग में आपको पैसा या करियर दिलाने के लिए सिर्फ और सिर्फ प्रोडक्ट ही एकलौता माध्यम हैं, बशर्ते वह उस योग्यता का हो!
आप जो भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़े हैं या जुड़ने की सोच रहे हैं, सबसे पहले अपने आप से यह सवाल जरूर पूछे, आप जो चीज को प्रमोट कर रहे हैं क्या वह गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट हैं? अगर हैं तो उसकी आपको या आपके परिवार को कितनी जरुरत हैं? यह सवाल अपने आप से पूछने पर यह सिद्ध होता हैं कि इस उत्पाद की जरुरत अगर आपके परिवार को बहोत ही ज्यादा हैं, तो आप जैसे अन्य लोगों को भी जरूर होनी चाहिए. अगर आप जैसे अन्य परिवारों को इसकी जरुरत हैं तो इसे प्रमोट करना (या यूँ कहे की बेचना) बेहद आसान होगा. अगर यह प्रोडक्ट सही ढंग से प्रमोट हो सकता हैं तो फिर आपको पैसे कमाने से कौन रोक सकता हैं भला?
Post A Comment
No comments :