Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पुणे शहर के बीआरटी सिस्टम को सक्षम बनाया जाएं Make Pune City BRT System Healthy , says MP Vandana Chavan

सांसद वंदना चव्हाण ने रखी मांग



पुणे - पुणे शहर में सार्वजनिक यातायात के लिए महत्वपूर्ण बीआरटी सिस्टम को बंद ना करें, बल्कि उसे और अधिक सक्षम बनाया जाए. शहर की गंभीर होती यातायात की समस्या को देखते हुए यह शहर के लिए एक आवश्यक सुविधा है, ऐसी मांग राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण ने की.

वंदना चव्हाण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महानगरपालिका के आयुक्त शेखर गायकवाड को अपनी इस मांग का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि, सूत्रों से हमें पता चला है कि, महापालिका की ओर से बीआरटी यातायात सिस्टम की समीक्षा कर उसे चालू रखने या बंद करने के संदर्भ में विचार किया जा रहा है, ऐसी खबरें आ रही है. लेकिन यह सिस्टम शहर की यातायात के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए इसे और भी मजबूत किया जाए.



इस समय आयुक्त गायकवाड के साथ हुई बैठक में सांसद वंदना चव्हाण ने विभिन्न मुद्दों को उठाया. इस बैठक में मनपा के विपक्षी नेता दिलीप बराटे, नितिन कदम, नीलेश निकम, भोलासिंह अरोरा, नारायण लोणकर, विनायक हनमघर, स्वप्नील दुधाने, राजेंद्र खांदवे, उस्मान हिरोली, स्वाति पोकले, महेश हांडे, मनाली भिलारे, विशाल मोरे, अश्विनी परेरा, संतोष नांगरे, बबलू जाधव, गणेश नलावड़े, आशीष माने, विकी वाघे, राहुल पोटे एवं सोनाली गाड़े उपस्थित थे.

इस बैठक में प्राइवेट गाड़ियों द्वारा होने वाला ट्रैफिक जाम, प्रदूषण, नागरिकों के समय की बर्बादी तथा इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणाम पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रशासन को प्राइवेट गाड़ियों की संख्या पर नियंत्रण हेतु बीआरटी, मेट्रो व पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.

इस समय बैठक में स्वयंसेवी संस्था के सुजीत पटवर्धन, संस्कृति मेनन, हर्षद अभ्यंकर एवं प्रांजल देशपांडे आदि प्रतिनिधियों ने ट्रैफिक की स्थिति व जाम पर नियंत्रण के सन्दर्भ में सुझाई गई योजनाओं को इस समय पेश किया गया. साथ ही शहर में सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंध, महिलाओं के लिए टॉयलेट्स, नालों एवं ड्रेनेज लाइनों में डाले जा रहे मलबे आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]