पीएमपी बस की चपेट में आने से युवक की मौत Youth dies after being hit by PMP bus
दूध बांटने का काम करता था युवक
![]() |
| फाईल फोटो |
बाणे परिसर में रहने वाला आकाश तुकाराम विधाते (उम्र 24 वर्ष) दूध बेचने का व्यवसाय करता था. इस व्यवसाय के माध्यम से वह अपने परिवार का गुजारा करता था. सोमवार की दोपहर आकाश अलका टाॅकीज चौक से होते हुए तिलक मार्ग से जा रहा था. इस बीच दुर्वांकूर होटल के समीप उसे पीछे से आॅटो ने जमकर टक्कर मारी.
इस टक्कर के चलते आकाश की दुपहिया सामने से आ रही पीएमपी बस के निचे चली गई. इस बीच बस के पहिये के निचे आने के चलते आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेगिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आकाश की अचानक मृत्यु से उसका परिवार गहरे सदमें में है. इस मामले की जांच विश्रामबाग पुलिस की टीम कर रही है.
Labels
Pune

Post A Comment
No comments :