Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

बाणेर में बनेगा ई-बसों के लिए डिपो Depot for e-buses to be built in Baner

File Photo

पुणे - पीएमपी के बेड़े में पिछले कुछ महिनों में इलेक्ट्रिक बसों की काफी भरमार हो रही है. इसलिए इन बसों के लिए अलग से डिपों का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही बाणेर में ई-बसों के डिपो का निर्माण शुरू होने जा रहा है. इससे एक ओर यात्रियों की सुविधा होगी और दूसरी ओर पीएमपी प्रशासन को भी राहत मिलेगी.

शहर के प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए सरकार और पुणे-पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका की ओर से शहर में इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही है. यह बसें काफी आधुनिक भी है, प्रदूषण मुक्त भी है तथा लोगों को अच्छी तरह से भा रही है. इससे लोगों का रुझान इन बसों की ओर हो रहा है.

लेकिन इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए डिपो की कमी होने के कारण इस समय पीएमपी प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ ही है. इस समस्या से पार पाने के लिए अब इन इलेक्ट्रिक बसों के डिपो का निर्माण कार्य शुरू करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में बाणेर में भी इन बसों के लिए डिपो का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है.

इस डिपो के लिए बाणेर स्थित सर्वे नंब. 111 की करीब 14 हजार स्क्वेयर मीटर की जगह निश्चित की गई है. हालांकि, यह जगह पहले एसटी महामंडल के लिए आवंटित की गई थी. इसलिए जब इस जगह की मांग पीएमपी प्रशासन की ओर से की गई तो इस जगह को देने के लिए महापालिका ने अपने हाथ खड़े कर लिए थे.

लेकिन अब एसटी महामंडल की ओर से यह जगह पीएमपी प्रशासन को देने के लिए कोई हरकत ना होने की बात कही है, जिससे यह जगह पीएमपी को इलेक्ट्रिक बसों के डिपो के लिए मिलने का रास्ता साफ हो चुका है.हालांकि, यह जगह देने से पहले महापालिका प्रशासन की ओर से एसटी महामंडल की एनओसी लेने को कहा गया है.

एसटी महामंडल ने एनओसी देने से पहले यात्रियों के लिए शेड़ बनाने तथा पार्किंग की सुविधा निर्माण करने की शर्तों पर एसटी महामंडल ने यह जगह पीएमपी को दे दी है. हालांकि, इस जगह का पीएमपी को प्रतिमाह साढे़ सात हजार रुपये काराया एसटी महामंडल को देना होगा.

दिनो-दिन अब पीएमपी भी काफी आधुनिक होती दिखाई दे रही है. इससे पहले शहर में भेकराई नगर और निगड़ी में भी इलेक्ट्रिक बसों का डिपो है. अब बाणेर में भी इस तरह का डिपो का निर्माण शुरू हुआ तो यात्रियों समेत पीएमपी प्रशासन के लिए काफी आसानी हो जाएगी.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]