Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

कोरोना संक्रमण : अब गुजरात में 2 लोगों की हुई मौत

कोरोनाग्रस्त मरिजों की संख्या ने 341 का आंकड़ा छुआ

File Photo

नई दिल्ली - देश में जहां एक ओर कोरोना से लड़ने के लिए विभिन्न तरह के उपाय किए जा रहे है, वहीं इससे ग्रसित मरिजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ ती जा रही है. रविवार को जब पूरा देश जनता कर्फ्यु को प्रतिसाद दे रहा था, वहीं गुजरात से 2 मौत होने की बुरी खबर आई. वहीं मुंबई में भी 1 व्यक्ति के मौत की खबर आई.

महाराष्ट्र में  पूरी तरह के लॉक डाउन की घोषणा आज मुख्यमंत्री उद्धव  ठाकरे ने की, जिसमें सभी प्रकार की रेलवे, मेट्रो, मुंबई की लोकल ट्रेनें, एसटी बसेस एवं प्राइवेट बसेस की आवाजाही पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गयी हैं. 

कोरोना के चलते इस समय पूर देश मेंं खलबली मची हुई है. सरकार हो, प्रशासन या आम जनता इस संक्रमण को खत्म करने के लिए विभिन्न तरह के उपायों पर अमल कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यु का ऐलान किया था. इस कर्फ्यु का पूरे देश में कड़ाई से अमल किया जा रहा है. वहीं जगह-जगह पर स्वास्थ्य विभाग लोगों पर इलाज के लिए जमकर प्रयास कर रहा है.

ऐसे में गुजरात से दो लोगों के मौत की खबर आई है. गुजरात के सुरत में एक 69 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक की कोरोना के चलते मौत हो गई है. अन्य एक घटना में वडोदरा में रहने वाली एक महिला की भी मौत की खबर है. लेकिन महिला का रिपोर्ट आना अभी बाकी है. मुंबई से भी रविवार को एक 63 वर्षीय व्यक्ति के मौत की खबर की पुष्टि हो गई है. 

मुंबई और गुजरात की इन मौतों के बाद देश मेंं कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना बाधितों की संख्या 341 तक पहुंच गई है. इस स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से कुछ और कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है. 

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जनता कर्फ्यु को अब रविवार रात नौं बजे नहीं बल्कि सोमवार को सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से सार्वजनिक बस सेवा को 31 मार्च तक निलंबित कर दिया गया है. केवल बैंक और जरुरी सेवाएं जारी रहेंगी. 

देश मेंं करीब 75 देशों में लाॅकडाऊन की घोषणा की गई है. 31 मार्च तक दिल्ली मेंं मेट्रो सुविधा को बंद रखने की घोषणा की गई है. 31 मार्च तक देश भर में यात्री ट्रेनोंं को रद्द कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासनिक तौर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे है.

Tags - The number of coronavirus patients touched 341

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]