वाशिंग मशीन खरीदने के पूर्व जान ले ये जरुरी बातें.
वॉशर के बाहरी आयामों के अलावा, आप यूनिट के अंदर वॉशिंग ड्रम के आकार के बारे में भी एक बार सोच लें. कॉम्पैक्ट मशीनों को छोड़कर, अधिकांश में 2-क्यूबिक-फुट की सीमा में कहीं ड्रम होता है, स्टैण्डर्ड आकार के फ्रंट और टॉप-लोड वाशिंग मशीन में ड्रम के अधिकांश भाग 4 से 5 क्यूबिक फीट तक हो सकते हैं. जो एक 3 या 4 सदस्यों परिवार के लिए बेहतर हैं.
ऐसी स्थिति में हाल के वर्षों में इस पर समाधान खोजने की कोशिश की गयी हैं, जो कि पोर्टेबल वॉशिंग मशीन हैं. एक पोर्टेबल वॉशिंग मशीन किसी स्टैण्डर्ड मॉडल की तुलना में कहीं भी कम नहीं होती. वह बिलकुल अपना काम वैसे ही करती हैं जैसे की एक स्टैण्डर्ड वाशिंग मशीन! जैसे गंदे कपडे साफ़ करना, उनको सुखाना इत्यादि. अंतर सिर्फ यह है कि एक पोर्टेबल मशीन को किचन के सिंक या एक बाथटब से जोड़ा जा सकता है.
कुछ मॉडल तो वाशिंग मशीन की अवधारणा से एक कदम आगे हैं, जिन्हे चलाने के लिए ना ही बिजली की जरुरत होती हैं, ना ही पानी के सप्लाई की. कई लोग फुट-पावर्ड (पैरों का इस्तेमाल कर) या हैंड-क्रैंक (हाथों के इस्तेमाल से) किए गए वाशरों को पिकनिक पर ले जाते हैं.
Post A Comment
No comments :