Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

झाड़-फूंक से कोरोना भगाने का दावा करने वाला ढोंगी बाबा हुआ गिरफ्तार

File Photo 
Photo - Social Media

लखनऊ - कोरोना वाइरस की बीमारी को एक तावीज तथा झाड़-फूंक कर दूर कराने का दावा यूपी में एक ढोंगी बाबा ने किया था. उसका यह दावा पूरे भारत में वाइरल हुआ था. लेकिन इसे किसी भी तरह का कोई वैज्ञानिक आधार ना होने तथा लोगों में अफवा फैलाने के आरोप में इस ढोंगी बाबा को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ज्ञात हों कि, कोरोना वाइरस के संक्रमण से इस समय पूरे विश्व में हड़कम्प मचा हुआ है. अब तक इस संक्रमण के चलते पूरे विश्व में 5 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है. भारत में भी अब तक 100 लोगों को कोरोना होने का संदेह जताया जा रहा है.

इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए वैश्विक स्तर के वैज्ञानिक इस पर वैक्सिन खोजने में अपनी ताकत झोंक चुके है. लेकिन अब तक इस पर किसी भी प्रकार की दवाई की खोज नहीं हो पाई है. लेकिन भारत में कोरोना को लेकर अवैज्ञानिक दावे किए जा रहे है.

लखनऊ के डालीगंज में रहने वाले ढोंगी बाबा मो. अहमद सिद्दिकी ने झाड़-फूंक के माध्यम से तथा 11 रुपये तावीज के माध्यम से कोरोना जैसी बीमारी का संक्रमण रोकने तथा इस बीमारी से निजात दिलाने का दावा किया था.

इस दावे के मो. सिद्दिकी ने शहर में जगह-जगह पोस्टर और बैनर भी लगवाए थे, जिससे लोगों में इसकी काफी चर्चा हो रही थी. यही पोस्टर्स सोशल मीडिया पर पहुंच गए थे. देखते-देखते पूरे देश में यह दावा पहुंच गया. इसकी खूब चर्चा होने के बाद लखनऊ का प्रशासन भी हरकत में आया और सिद्दिकी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने मो. सिद्दिकी को गिरफ्तार उसे हवालात में दिया है.

लखनऊ के मेडिकल ऑफिसर का दावा है कि, झाड़-फूंक तथा किसी तावीज से कोरोना वाइरस का इलाज नहीं किया जा सकता. यह पूरी तरह अतार्किक और अवैज्ञानिक है. इसलिए इस तरह के दावे करने वाले तथा अफवा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]