Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

भारत में भविष्य में कोरोना के लाखो सामने आ सकते है सामने; आईएमआर की रिपोर्ट

कोरोना के संदर्भ में आईएमआर के रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य आए सामने

File Photo

नई दिल्ली - कोरोना वाइरस का संक्रमण इस समय पूरे विश्व पर एक भीषण संकट बना हुआ है. जहां इस समय विश्व में इससे होने वाली मौतों के डरावने आंकड़े प्रतिदिन सामने आ रहे है, वहीं भारत में अब तक इसका ज्यादा प्रादूर्भाव नहीं दिखाई दिया है. लेकिन भारत में भी आने वाले समय में कोरोना एक महासंकट बन सकता है और संक्रमण के मामले लाखो की तादाद में सामने आ सकते है, ऐसी चौंकाने वाले तथ्य इंडियन काउन्सिल ऑफ़  मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एक रिपोर्ट में सामने आए है.

27 फरवरी को जारी इस रिपोर्ट के संदर्भ में एनडीटीवी की ओर से खबर प्रकाशित की गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के संदर्भ में इस समय सरकार और प्रशासन की ओर से कई सारे कड़े फैसले लिए जा रहे है. लेकिन देशहित को देखते हुए यह सभी प्रयास भी जारी रहते है तो भी आने वाले समय में कोरोना के संक्रमण के कई सारे मामले सामने आ सकते है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि, देश की राजधानी दिल्ली में कम से कम 15 लाख मामले और मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे शहरों में 5-5 लाख सामने सामने आने की संभावना है. यह स्थिति हर हाल में भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

फरवरी माह से लेकर अगले 50 दिनों तक देश में कोरोना का तेजी से फैलाव होगा और दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में इसके मरिजों की तादाद काफी बढ़ेगी, ऐसी जानकारी इस रिपोर्ट में दी गई है. इस रिपोर्ट पर उचित संज्ञान लेकर अगर सरकार की ओर से कुछ और कदम उठा गए और लोगों की ओर से इन उपायों को उचित समर्थन मिला तो भारत को कोरोना से पूरी तरह मुक्त भी कराया जा सकता है.

आईसीएमआर की इस रिपोर्ट में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कुछ उपाय भी सुझाए गए है. इसमें कहा गया है कि, कोरोना की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टन्स काफी जरुरी है. ज्यादा लोगों को एक साथ आने से रोकना यह प्राथमिकता होनी चाहिए. अगर लोग साथ नहीं आएंगे तो ही इस संक्रमण के संभावित मामलों में 60 प्रतिशत की कमी आएगी. साथ ही संक्रमण के 89 प्रतिशत मामले कम हो सकते है.

इस पर अमल करने के लिए कोरोना के संदिग्ध लक्षणों वाले मरिजों के सफर करने पर रोक लगाना तथा उनकी उचित तरीके से स्क्रीनिंग कर उनका दूसरे लोगों के साथ संपर्क आने से बचाना होगा, ऐसे उपाय करने पर ही भारत कोरोना से पूरी तरह से निजात पा सकता है, ऐसी जानकारी इस रिपोर्ट में दी गई है.

Tags - Shocking facts surfaced in IMR report regarding Corona

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]