Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

अभिनेता प्रकाश राज ने अपने कर्मचारियों को दिया मई तक का एडवान्स वेतन

लाॅक डाऊन की स्थिति में की अनोखी पहल

File Photo

बेंगलुरू - साउथ की फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों तक अपनी खतरनाक विलेन की अदाकारी तथा मोदी सरकार के खिलाफ हमेशा हमलावर तेवर दिखाने के लिए विख्यात प्रकाश राज ने अपने सभी कर्मचारियों को मई तक की एडवान्स सैलरी दे दी है. उनकी इस अनोखी पहल से जहां उनके कर्मचारियों को काफी राहत मिली है, वहीं उनकी इस पहल को काफी सराहना मिल रही है.

 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार की ओर से विभिन्न तरह के कड़े कदम उठाए जा रहे है. जगह-जगह लाॅकडाऊन के कारण कई प्रतिष्ठान बंद है. सारे काम ठप पड़े है. साथ ही फिल्मों की शूटिंग भी बंद पड़ी हुई है. ऐसे में रोज-मजदूरी करने वाले मजदूरों तथा विभिन्न तरह के काम करने वाले कामगारों की हालत काफी खराब है. 

वैसे तो सरकारों की ओर से उद्योगपतियों और मालिकान वर्ग को आवाहन किया जा रहा है कि, काम ना होने के बावजूद भी छोटे मजदूरों की सैलरी को ना रोका जाए. सरकार के इस आवाहन को प्रतिसाद देते हुए तथा सामाजिक ऋण चुकाने के उद्देश्य से प्रकाश राज ने अपने फार्म हाउस पर, घर पर तथा प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मई तक की एडवान्स सैलरी दे दी है.
प्रकाश ने एक ट्वीट कर इसके संदर्भ में जानकारी सार्वजनिक की है. प्रकाश के इस पहल से उनके यहां काम करने वाले सभी कर्मचारी काफी खुश है. इसके अलावा प्रकाश राज के जिन फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है वहां पर काम करने वाले कामगारों को भी उन्होंने मदद का हाथ दिया है. आगे भी मैं अपने सभी कामगार और कर्मचारियों को हर संभव मदद करता रहुंगा, ऐसी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी.

प्रकाश राज खुले तौर पर अपने आप को वामपंथी विचारधारा का होने की बात कबूलते रहते है. साथ ही वे हमेशा ही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर दिखाते रहे है. इसके चलते कई बार चर्चा में रहते है और सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते है. लेकिन उनकी इस अनोखी पहल से उनकी काफी सराहना हो रही है.

Tags - Unique initiative in the situation of lockdown
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]