Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

कोरोना का संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

तो बंद की जाएगी मुंबई की लाइफलाइन लोकल


मुंबई - राज्य में बढ़ रहे कोरोना के संदेहास्पद मरिजों की संख्या कम करने तथा इसके प्रभाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे है. इसके तहत कई तरह के कड़े फैसलों पर भी विचार किया जा रहा है, ऐसा मंतव्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया.

मंगलवार को कोरोना के चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी. साथ ही राज्य में कोरोना के संदिग्ध मरिजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने जोरदार कदम उठाने शुरू कर दिए है. इसी के तहत दोपहर को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की बैठकों का दौर चला, जबकि शाम को कैबीनेट की बैठक

कोरोना के प्रकोप की पृष्ठभूमि पर मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य की स्थिति का सघन जायजा लिया गया. इस बैठक में विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई.

बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री ने शाम को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस समय उन्होंंने बताया कि, हालांकि राज्य में मंगलवार को कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है, तथा राज्य में 40 संदेहास्पद मरिजों पर इलाज चल रहा है.

इस स्थिति में भी राज्य के लोगों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. कोरोना का मुकाबला करने के लिए राज्य में स्वास्थ्य प्रणालि को मुस्तैद रखा गया है. लोग किसी भी अफवा पर विश्वास ना रखें और प्रशासन को उचित सहयोग दें.

सरकारी कार्यालयों को सप्ताह भर अवकाश देने की खबरों का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खंडन करते हुए बताया कि, इस तरह का सरकार के सामने कोई विचार नहीं है. साथ ही मुंबई की लाइफलाइन लोकल को बंद करने का भी सरकार का कोई इरादा नहीं है. हालांकि, कर्मचारियों की संख्या कम करने के संदर्भ में उन्होंने संकेत दिए.

मुख्यमंत्री ठाकरे ने आवाहन किया कि, लोग संभवतः अपने घरों में ही रहें. अगर जरुरत ना हों तो घर से बाहर ना निकलें. कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्राॅम होम की तर्ज पर काम लें. जहां तक हो सकें भीड़ का करें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें.

मुंबई की सबसे अहम लोकल ट्रेनों में लोग बेवजह भीड़ ना करें. लेकिन अगर लोगों की ओर से इस सुझाव को नहीं माना गया तो आने वाले समय में मुंबई की लोकल को भी कुछ दिनों के लिए बंद किया जा सकता है, ऐसी जानकारी ठाकरे ने दी.

Tags - Strict steps to prevent corona infection: Chief Minister Uddhav Thackeray
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]