कोरोना ने लाया पाकिस्तान के हाथों में भीख का कटोरा
संक्रमण को रोकने के लिए फैला रहा है दूसरे देशों के सामने हाथ
File Photo
पिछले कुछ दिनों से जब कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा, तब पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं रहा. आज स्थिति यह है कि, पाकिस्तान में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है. पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक अब तक उनके देशों में कोरोना से बाधित मरिजों की संख्या 200 के करीब पहुंच गई है.
हालांकि, यह आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है. क्योंकि पाकिस्तान में इस समय मिलिटरी की काफी ज्यादा चलती है. इसी का नतीजा है कि, वहां के मीडिया पर भी मिलिटरी का काफी प्रभाव रहता है. मिलिटरी जो चाहती है, वहीं आंकड़े दुनिया के सामने जा पाते है.
पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे है. इस स्थिति में पाकिस्तान अब काफी परेशान होने लगा है. पिछले कुछ दशकों में इस्लामिक चरमपंथ की राह चलने के बाद पाकिस्तान में सार्वजनिक सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय रसातल से भी नीचे चली गई है. वहां पर लोगों को छोटी-छोटी बुनियादी चीजें भी जल्द मुहैया नही होती. महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है. वहां पर कई सारे आतंकी गुट कार्यरत है. साथ ही वहां पर विभिन्न धर्मों, विभिन्न समुदायों, विभिन्न भाषाओं और प्रांतों के लोगों में प्रति दिन खूनी संघर्ष चलता रहता है.
इसी का नतीजा है कि, पाकिस्तान में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा केवल नाम के लिए ही है. वहां ना तो आला दर्जे के अस्पताल है और ना ही वहां उच्च कोटी की स्वास्थ्य सुविधाएं. इसीका नतीजा है कि, वहां पर कोरोना के मरिजों का ठिक तरह से इलाज भी नहीं हो पा रहा है.
इस बीच पाकिस्तान से सटे इरान में कोरोना ने काफी तबाही मचाई है. अब तक इरान में सैकड़ों की तादाद में लोगों की मौत हो चुकी है. इरान से सटे बलुचिस्तान से होते हुए कोरोना वाइरस का संक्रमण पाकिस्तान में घुस आया है. इसके अलावा सिंध प्रांत, पंजाब तथा पाकव्याप्त काश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है.
पाकिस्तान में अब तक 193 लोगों को कोरोना संक्रमण होने की बात कही जा रही है. लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान की केंद्र सरकार में मची हड़बड़ी को देखकर लगता है कि, यह आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है. लेकिन पाकिस्तान इसे छुपाने का प्रयास कर रहा है.
इस स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान ने अब दूसरे देशों के सामने भिख का कटोरा रख दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आवाहन किया है कि, इससे निपटने के लिए दुनिया के अमीर देश गरीब देशों को मदद करें, वर्ना यह देश तबाह हो जाएंगे.
Tags - Corona brought a bowl of begging in Pakistan's hands
Post A Comment
No comments :