पुणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मास्क का किया गया वितरण
अलार्ड चैरिटेबल ट्रस्ट और यादव ट्रस्ट का उपक्रम
पुणे - कोरोना वाइरस के संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए देश में विभिन्न तरह के उपाय किए जा रहे है. इन उपायों को आगे बढ़ाने के लिए पुणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया. यह विधायक उपक्रम अलार्ड चैरिटेबल ट्रस्ट हिंजेवाड़ी तथा यादव चैरिटेबल ट्रस्ट पुणे की ओर से आयोजित किया गया.
अलार्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एल. आर. यादव, यादव ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभेदार यादव, दिनेश यादव, सोमनाथ यादव समेत संस्था के बाकी पदाधिकारी इस समय उपस्थित थे. सभी ने मिलकर रेल यात्रियों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया.
मास्क वितरण के साथ-साथ रेल यात्रियों को कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचने के लिए कौन-कौनसी उपाययोजना करनी चाहिए, इसकी विस्तार से जानकारी भी दी गई. यात्रियों की ओर से इस उपक्रम की काफी सराहना की गई.
यात्रियों को मार्गदर्शन करते हुए डॉ. एल. आर. यादव ने कहा कि, कोरोना वाइरस का संक्रमण होने बचाव करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है. इसलिए इसका संक्रमण रोकने के लिए हर एक सुझाव पर हमें अमल करना चाहिए. अपनी सफाई तथा संक्रमण रोकने के लिए हमें कठीन प्रयास करने होंगे. इसी संक्रमण को रोकने की विधायक दृष्टि के साथ आज यह मास्क वितरण जा रहा है.
इस समय रेलवे बोर्ड के चेयरमन को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा है कि, पुणे से गोरखपुर, लखनौ, वाराणासी गाड़ियों को प्रतिदिन के लिए नियमित किया जाए. आज पुणे शहर में यूपी के विभिन्न जिलों के करीब 10 लाख लोग रहते है. इन लोगों को प्रतिदिन ट्रेन ना होने से असुविधा होती है. इनकी सुविधा के लिए ट्रेन को प्रतिदिन छोड़ा जाए.
Tags - Undertaking of Allard Charitable Trust and Yadav Trust
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :