रेत माफियाओं की ओर से पुलिस को ट्रक से कुचलने का प्रयास
अकोला जिले के हिवरखेड़ की घटना ने मचाई खलबली
File Photo
पिछले कुछ महीनों से हिवरखेड और परिसर में रेत की तस्करी की काफी शिकायतेंं प्राप्त हो रही थी, जिससे पुलिस की ओर से रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस बीच शनिवार को हिवरखेड पुलिस थाने में कार्यरत आकाश राठोड को रेत की अवैध यातायात की खबर मिली.
राठोड ने दानापुर-हिंगणी मार्ग पर रेत की यातायात करने वाले दो वाहनों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन रेत माफियाओं ने गाड़ी रोकने की बजाय कार्रवाई के डर से प्रकाश राठोड के दुपहिया वाहन को टक्कर मारी और उन्हें कुचलने का प्रयास किया.
राठोड ने फौरन ही अपने आप को बचाया, लेकिन ट्रक द्वारा कट मारने से वे बाइक से गिर पड़े, जिसमें उन्हें चोटें आई और वे घायल हो गए. इसके बाद भी उठकर राठोड ने घायल अवस्था में फिर एक बार जिस दिशा में वाहन गए है उस दिशा में गाड़ी दौड़ाई. तब तक रेत माफियाओं ने ट्रक आधा खाली कर ट्रक को अडगाव की तरह जाते हुए देखा
उन्होंने फौरन अडगाव की पुलिस चौकी को जानकारी दी. अडगाव चौकी के पुलिस कर्मि नीलेश खंडारे ने नाकाबंदी कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया. लेकिन रेत माफियाओं ने उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया. कई घंटों तक रेत माफियाओं ने ट्रकों को भगाते हुए पुलिस छकाया.
आखिर में एक ट्रक वाला ने ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जबकि दूसरा ड्राइवर ट्रक के साथ भागने में कामयाब हो गया है. पुलिस दोनों ही ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस को कुचलने के मामले पूरे जिले में हड़कम्प मचा दिया है.
Tags - The incident of Hivarkhed in Akola district created panic
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :