Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

बुलडाणा में कोरोना के संदिग्ध मरीज का रिपोर्ट `नेगेटिव`

जिले में आपदा प्रबंधन कानून हुआ लागु

File Photo

बुलडाणा - शहर में शनिवार को जिस संदिग्ध कोरोनाग्रस्त मरीज की मौत हुई थी, उसका रिपोर्ट `नेगेटिव` होने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से की गई है. इस घटना के बाद जिले में कोरोना के प्रति भय का महौल व्याप्त था. लेकिन लोग ज्यादा परेशान ना हों, ऐसा आवाहन जिला प्रशासन की ओर से किया गया गया है. एहतियात के तौर पर बुलडाणा जिले में आपदा प्रबंधन कानून लागू किया गया है.

ज्ञात हों कि, हाल ही में हज यात्रा से लौटे 71 वर्षीय व्यक्ति को बुखार की वजह से एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. लेकिन उसे कोरोना वाइरस का संक्रमण होने का संदेह होने के चलते जिला सरकारी अस्पताल में स्थापित आइसोलेशन वाॅर्ड में भर्ती कराया गया था.

शनिवार को इस बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी सार्वजनिक होने पर जिले में कोरोना वाइरस के संदर्भ में भय का वातावरण फैल गया था. हालांकि, जिला शल्यचिकित्सक डाॅ. प्रेमचंद पंडित ने कहा था कि, जब तक संदिग्ध के रिपोर्ट नहीं आ जाते, तब तक इसके संदर्भ में कोई ठोस दावा नहीं किया जा सकता.

रविवार को रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि, संबंधित मरीज की मौत कोरोना के चलते नहीं हुई है. इस खुलासे के बाद जिले के लोगों ने कुछ हद तक चैन की सांस ली है. इसके बाद भी उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले में आपदा प्रबंधन कानून को लागु किया गया है.

अपर जिलाधिकारी प्रमोदसिंह दुबे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में जिल्हा पुलिस अधीक्षक डाॅ. दिलीप भुजबल, निवासी उपजिलाधिकारी डाॅ. आर. जी पुरी, जिला शल्य चिकित्सक डाॅ. प्रेमचंद पंडित समेत बाकी अधिकारी उपस्थित थे.

इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, कोरोना वाइरस संक्रमण के संदर्भ में जिले में कोई भी अफवा फैलाने का काम करेगा उस पर फौरन कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही इसके संदर्भ पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी सतर्कता बरतें.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]