Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

सिंगिंग रियालिटी शो सारेगामापा लिटील चैम्प्स शो फिर बिखेर रहा है अपना जलवा

ज़ी टीवी की ओर से हो रहा है आयोजन


सिंगिंग रियालिटी शो सारेगामापा लिटील चैम्प्स शो फिर बिखेर रहा है अपना जलवा

मुंबई - पिछले करीब सात सफल सीजंस सफलता के साथ पूर करने के बाद अब आठवे सीजन में सिंगिंग रियालिटी शो सारेगामापा लिटील चैम्प्स शो फिर एक बार अपने जोरदार जलवे बिखेर रहा है. बाल गायकों की मधुर आवाजों और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ सारेगामापा लिटिल चैंप्स अब सीजन 8 के साथ लौट आया है. यह शो हर शनिवार रात 8 बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.

इस लोकप्रिय प्रोग्राम के सीजन में भारतीय संगीत क्षेत्र के विख्यात कलाकार और गायक अलका याज्ञिक, उदित नारायण और कुमार सानू जजों के रूप में उपस्थित हैं. साथ में पॉपुलर एंकर मनीष पॉल इस शो को होस्ट कर रहे हैं. इस वीकेंड में दर्शकों को एक ट्रीट मिलने वाली है, जिसमें वो 90 के दशक की सभी की पसंदीदा धुनों पर झूम उठेंगे.

इस हफ्ते के 90 के दशक के स्पेशल गानों के एपिसोड में ‘तुमसे मिलना बातें करना बड़ा अच्छा लगता है‘ और ‘जाने जिगर जानेमन मुझको है तेरी कसम‘ जैसे सदाबहार गानों के साथ दर्शक अपने पुराने दिन याद कर पाएंगे. इस बार के एपिसोड में कंटेस्टेंट सक्षम और तनिष्का ने बेहतरीन परफाॅर्मन्स प्रस्तुत किया. इस परफॉर्मेंस के बाद मनीष पॉल ने अलका याज्ञिक को एक सरप्राइज दिया.

उन्होंने तीन ऐसे लोगों को बुलाया जो अलका याज्ञिक के दिल के काफी करीब हैं. इनमें उनकी बेटी साएशा, उनकी भतीजी और उनकी मां को मंच पर बुलाया गया. इन तिनों को एक साथ मंच पर देखकर अलका याज्ञिक बेहद भावूक हो गई. इस अवसर पर उत्साहित साएशा ने कहा कि, मेरी मां हमेशा से मेरी दोस्त की तरह रही हैं और मेरी नानी पूरे घर का, मेरा और मेरी मां का काफी अच्छी तरह से ख्याल रखती है.

पूरी दुनिया भले मेरी मां को एक अच्छी गायिका के रूप में जानती हो, लेकिन मेरे लिए तो वो मेरी दुनिया ही हैं. मेरी खुशनसीबी है कि वो हमेशा मेरे लिए इतनी अच्छी बनी रहीं. मैंने बहुत-से गायकों और कलाकारों को कई त्यौहारों और अवसरों पर गाते हुए देखा है, लेकिन मेरी मां साल में हर त्यौहार पर हमेशा अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं.

अपने बेटी की यह बातें  सुनकर अल्का याज्ञिक का भी दिल भर आया. उन्होंने कहा कि, दुनिया में बहुत कम लोग हैं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं और ये लोग ऐसे हैं जिनके लिए मैं अपनी जान भी दे सकती हूं.

इस सीजन में अल्का याज्ञिक, उदित नारायण और कुमार सानू जैसे 90 के दशक के संगीत जगत के सबसे लोकप्रिय कलाकारों के साथ लिटिल चैम्प्स के कंटेस्टेंट अपने गानों का जलवा बिखेरेंगे.

जहां ज़ैद और रणिता ने ‘मेरा दिल भी कितना पागल है‘ और ‘तेरे नाम‘ जैसे  गानों पर एक शानदार डुएट परफॉर्मेंस दी, वहीं हंसराज और अनन्या ने ‘ऐ मेरे हमसफर‘ और ‘नजर के सामने जिगर के पास‘ जैसे गाने गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. कुल मिलाकर, सारेगामापा लिटिल चैंप्स के आने वाले एपिसोड में 90 के दशक के बहुत-से मधुर गाने और दर्शकों के लिए ढेर सारे सरप्राइज़ होंगे.

Tags - Zee TV is organizing the event

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]