Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा पहुंचा 21 हजार के पार

सबसे ज्यादा यूरोप में हो रही है मौतें

Click here to read this news in English

कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा पहुंचा 21 हजार के पार
File Photo

नई दिल्ली - चीन के वुहान शहर मेंं उत्पन्न हुए कोरोना वाइरस पर चीन ने तो कुछ हद तक नियंत्रण पा लिया है, लेकिन इसका घातक असर अब पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. कोरोना के संक्रमण से होने वाली मौतों को आकड़ा इस समय 21 हजार के पार चला गया है. इस आंकड़े से ही पता चलता है कि, यह महामारी आने वाले समय में कितना हाहाःकार मचा सकती है.

न्यूज एजेन्सी एएफपी ने विश्व भर से सूचनाओं को इकठ्ठा कर यह जानकारी सार्वजनिक की है. साथ ही विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा भी कोरोना के संदर्भ में आंकड़े घोषित किए गए है. इन सभी सूचनाओं के मुताबिक कोरोना संक्रमण के संदर्भ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है. इस समय विश्व में कोरोना का संक्रमण विश्व के करीब 198 से भी अधिक देशों तक पहुंच गया है. विश्व के करीब 4 लाख 28 हजार मरीज इसकी चपेट में है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि, अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21 हजार के पार चली गई है.

करोना के संक्रमण का सबसे खतरनाक रूप इस समय यूरोप में दिखाई दे रहा है. यूरोप के विकसित देश भी इस महामारी के सामने बेबस नजर आ रहे है. इटली में मौतों का आंकड़ा इस समय चीन से भी अधिक हो गया है. इटली में अब तक कोरोना के चलते सात हजार से अधिक मौतें हो चुकी है. इटली के बाद सबसे अधिक मौतों में स्पेन का नंबर है. स्पेन में भी 3 हजार 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण से अब ना तो फ्रान्स बच रहा है और ना ही ब्रीटेन. फ्रान्स में भी अब तक करीब 1350 लोगों की मौत हो गई, जबकि ब्रीटेन में भी अब तक 465 जिंदगियां खत्म हो गई है. इसके अलावा नीदरलैंड में 356, जर्मनी में 206, बेल्जियम में 178, स्वीटर्लैंड में 156, दक्षीण कोरिया में 131, स्वीडेन में 62, ब्राजील में 59, टर्की में 59, पुर्तगाल में 43, कनाडा में 36, डेन्मार्क में 34, आॅस्ट्रिया में 31, नाॅर्वे में 14,  आॅस्ट्रेलिया में 12 मौतेें हो चुकी है.

कोरोना का कहर झेलने वालों देश में एक और देश का नाम शुमार है और वह है इरान. इरान में भी अब तक कम से कम 2 हजार से अधिक मौतों की खबर आ रही है. विश्व में इकलौती महासत्ता कही जाने वाली अमरीका भी कोरोना से अछूती नहीं रही है. अमरीका में भी मौतौं का आकड़ा एक हजार से अधिक हो गया है.

इस गंभीर स्थिति में भी कुछ देशों में इस समय कोरोना से राहत की खबर है. न्यूजीलैंड, कुवैत, अर्मेनिया, लातविया, उरुग्वे, स्लोवाकिया, जाॅर्डन, वीयतनाम, वेनेजुएला, श्रीलंका, ओमान, सेनेगल, कंबोडिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, आईवरी कोस्ट, जाॅर्जिया, उज्बेकिस्तान, होंडुरास और कई देशों में अब तक एक भी मौत की खबर नहीं है.

सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि, अब तक भारत में कोरोना वाइरस के संक्रमण के काफी कम केसेस पाए गए है. पिछले कुछ दिनों में केंंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कड़े कदम उठाए गए है.

जनता कर्फ्यु, लाॅक डाऊन और यातायात के सभी माध्यम बंद कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत देने के चलते संक्रमण की तादाद तेजी से नहीं बढ़ रही है. फिर भी आने वाले कुछ दिनों में देश के लोगों को हिदायतों का कड़ाई से पालन करना होगा. तभी जाकर इससे भारत के लोग निजात पा सकेंगे.

Tags - Most deaths are happening in Europe

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]