Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

शादी के मंडप से सीधे पहुंचे हवालात, दुल्हा-दुल्हन माता-पिता और बाराती हुए गिरफ्तार

माजलगांव की घटना, आठ लाेगों  पर मामला दर्ज

File Photo

औरंगाबाद - कोरोना के चलते एक ओर सरकार की ओर से लोगों को भीड़ ना करने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन इस हिदायत को दरकिनार कर नांदेड जिले के माजलगांव के समीप ब्रह्मगांव में विवाह  समारोह चल रहा था. पुलिस के समझाने पर भी ना मानने के चलते पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. साथ ही दुल्हा-दुल्हम समेत उनके माता-पिता, पंडितजी और फोटोग्राफर को भी पुलिस ने अपने लपेटे में ले लिया है.

इस समय कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते भारत में विभिन्न तरह के उपायों पर प्रयास हो रहे है. सरकारों द्वारा विभिन्न तरह की हिदायतें दी जा रही है. कोरोना के चलते कहीं पर भी भीड़ ना कराने की चेतावनी सरकार की ओर से दी गई है. जिलाधिकारी ने भी इस संदर्भ में कहीं पर भी भीड़ ना करने तथा कार्रवाई के निर्देश दिए है.

ऐसे में ब्रह्मगांव मे शुक्रवार को विवाह समारोह चल रहा था. यहां पर करीब 125 के आसपास लोग जूटे थे. इसकी जानकारी मिलने पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी डिसले ने स्थानीय पुलिस को इस विवाह समारोह को रोकने के आदेश दिए. शहर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक अविनाश राठोड अपने कर्मचारियों के साथ विवाह समारोह में पहुंचे.

यहां पर उन्होंने बारातियों कोरोना वाइरस के संक्रमण की जानकारी दी तथा विवाह समारोह ना कराने की हिदायत दी. इसके बाद भी बारातियों ने विवाह समारोह को रोकने से मना कर दिया तथा बारातियों ने पुलिस के साथ ही विवाद शुरू कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने दुल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता, पंडितजी तथा फोटोग्राफर समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें हवालात भेज दिया. इस कार्रवाई के चलते परिसर में काफी खलबली मची हुई है. जिनके घर पर आने वाले समय में विवाह समारोह है, उनके चेहरे पर इस घटना से शिकन आ गई है.

Tags - The case of Majalgaon was registered on eight lags

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]