पुणे में कोरोना का कोहराम, 24 घँटों में से हुई 10 मौतें
इस महामारी से अब तक पुणे में 18 मौतें; नए मरीज भी 25 पाए गए
File Photo
पुणे: कोरोना की वैश्विक महामारी ने कोहराम मचा दिया हैं, विगत दिन इस बीमारी से पुणे में तीन मरीजों को अपनी चपेट में लेने के बाद लगातार दूसरे दिन यानी बुधवार को दिनभर में और 10 मरीजों की मौत हो गयी. एक ही दिन में 10 मौतें होने से हड़कंप मच गया है. इसके बाद पुणे में कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या अब 18 हो गई है. इसके अलावा बुधवार को पुणे से इस बीमारी के नए 25 और मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या 154 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पुणे में कोरोना के संक्रमण के चलते और 10 मरीजों की मौत हो गई है. इनमें ससून हॉस्पिटल में दाखिल 5 मरीज और डॉ नायडू एवं नोबल हॉस्पिटल में दाखिल एक- एक मरीज शामिल हैं.
पुणे में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या अब 18 हो गई है, जिससे चिंता बढ़ गई है. इससे पहले मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना की चपेट में आये तीन मरीजों की मौत हो गई थी. ये तीनों भी कोरोना ग्रस्त मरीज किडनी और ब्लड प्रेशर की बीमारी से त्रस्त थे, यह भी जांच में सामने आया है.
Post A Comment
No comments :