कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए महिला डाॅक्टरों के साथ मारपीट
दिल्ली में हुई शर्मसार करने वाली घटना
File Photo |
नई दिल्ली - इस समय पूरा विश्व कोरना वाइरस के संक्रमण से दहशत के माहौल में है. ऐसे में लोगों को इससे उबारने के लिए डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मि अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने का दिन-रात प्रयास कर रहे है. उनका एहसान मानना तो दूर उल्टा उन पर ही कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने दो महिला डाॅक्टरों के साथ मारपीट की. इस घटना से दिल्ली फिर एक बार शर्मसार हो गई है.
पीड़ित महिला डाॅक्टर दिल्ली के गौतम नगर इलाके में निवास करती है और वह पास के ही मार्केट में फल खरीदने के लिए गई थी. यह दोनों ही महिला डाॅक्टर फल खरीद ही रही थी कि, एक 42 वर्षीय युवक वहां पर आया और उसने डाॅक्टरों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. आरोपीने दोनों महिला डाॅक्टरों पर आरोप लगाया कि, आप कोरोना वाइरस को फैला रही हो यहां से चले जाएं.
महिला डाॅक्टरों ने उस युवक को बताने का प्रयास किया तो उसने इन दोनों के ही साथ मारपीट की. जब यह युवक मारपीट कर रहा था, तब वहां उपस्थित किसी ने भी बीचबचाव करने का प्रयास नहीं किया. इसके बाद महिला डाॅक्टरों ने पुलिस को फोन कर बुलाया, लेकिन तब तक आरोपी भाग खड़ा हो चुका था.
पुलिस जब जांच करने पर घटनास्थल पर पहुंची तब उपस्थित लोगों ने पुलिस के साथ असहयोग करते हुए कुछ भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया. दोनों ही महिला डाॅक्टरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और पुलिस ने अपनी जांच जारी रखते हुए आरोपी को धरदबोचा.
आज पूरे विश्व में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, तब लोगों को जीवनदान देने का सबसे महत्वपूर्ण कार्य डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मि कर रहे है. उनका आभार प्रकट करने की बजाय कुछ असामाजिक तत्व इस तरह की हरकतें कर मानवता को कलंक लगाने का प्रयास कर रहे है. बड़े दिलवालों की कही जाने वाली दिल्ली इस घटना से काफी शर्मसार हुई है.
Post A Comment
No comments :