Special Report: ...तो भारत के 40 करोड़ लोग होंगे गरीबी की खाई में ?
यूएन के अंतरराष्ट्रीय कामगार संगठन के रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी
File Photo |
इस लड़ाई में निकट भविष्य में शायद मानव जाति को कोरोना से छुटकारा तो मिल भी जाएगा, लेकिन यह महामारी पूरे विश्व समेत भारत में गरीबी और बेरोजगारी का काफी भयानक मंजर अपने पीछे छोड़कर जा सकती है.
हाल ही में यूनाइटेड नेशन्स के अंतरराष्ट्रीय मजदूर संगठन की जो रिपोर्ट प्रकाशित हुई, उसमें भारत में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ने के संदर्भ में काफी चौंकाने वाले आंकड़े आए है. रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग रोजगार छीने जाने के चलते गरीबी की खाई में होंगे.
क्या होंगे विश्व में हालात ?
'आईएलओ माॅनिटर सेकेंड एडिशन कोविड-19 एण्ड दी वर्ल्ड ऑफ़ वर्क' नाम से यह रिपोर्ट प्रकाशित की गई है. इस रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि, कोरोना वाइरस के संक्रमण पूरी दुनिया में विश्वयुद्ध जैसे हालात बन जाएंगे. ऐसे में कामगारों और उद्योगों के समक्ष काफी गंभीर समस्याएं पैदा होंगी. इस स्थिति से केवल विकासशील देशों को ही नहीं बल्कि विकसित देशो की अर्थव्यवस्थाओं को भी गहरा धक्का लगने वाला है.कोरोना वाइरस से उत्पन्न हुई नाजूक स्थिति में ब्राजील, नाइजेरिया तथा भारत जैसे देशों में गंभीर हालात बनेंगे. क्योंकि इन सभी देशों में ज्यादातर रोजगार असंघटित क्षेत्र से आते है. भारत में तो यह मात्रा 90 प्रतिशत तक है. इस गंभीर स्थिति में भारत में करीब 40 करोड़ रोजगार खत्म हो सकते है, जिससे भारत में गरीबी में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होने का अंदेशा जताया गया है.
Post A Comment
No comments :