पब्लिक डिमांड पर ज़ी टीवी फिर लेकर आया जाना-माना शो ‘हम पांच‘
माथुर फैमिली की 15 वर्ष बाद एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी
मुंबई - भारत का अग्रणी हिंदी मनोरंजन चैनल और एक जिम्मेदार प्रसारक होने के नाते ज़ी टीवी ने पिछले 27 वर्षों से हमेशा अपने दर्शकों को सबसे पहले रखा है. इस चैनल ने बढ़िया कार्यक्रमों के साथ उनका मनोरंजन किया है और हर अच्छे-बुरे वक्त में उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है.
ऐसे समय में, जहां दर्शक सामाजिक दूरी बना रहे हैं, वहीं क्वॉरेंटाइन के दौरान दर्शकों की बोरियत भरी दोपहरों को जोश और हास्य से भरने के लिए ज़ी टीवी जनता की भारी मांग पर अपने सबसे ज्यादा पसंद किए गए कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनर्स में से एक को पेश करने जा रहा है.
पिछली कुछ पीढ़ियों से सबका पसंदीदा शो रह चुका ‘हम पांच‘, 15 साल बाद टेलीविजन पर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 13 अप्रैल से होगी और इसका प्रसारण हर सोमवार से रविवार दोपहर 12 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जाएगा.
एक साधारण लेकिन दिलचस्प मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी ‘हम पांच‘ आनंद माथुर, उनकी दूसरी पत्नी बीना माथुर और उनकी पांच बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जो आनंद माथुर की जिंदगी में उथल-पुथल मचाने के लिए लगातार नई-नई योजनाएं बनाती रहती हैं.
उनकी जिंदगी में और ज्यादा कन्फ्यूजन और उलझन बढ़ाती हैं उनकी स्वर्गीय पत्नी की फोटो फ्रेम, जो अक्सर उनसे बातें करती हैं और कुछ फैसलों पर उन्हें राय भी देती हैं। इस मशहूर शो में 25 साल पहले एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आए थे और तब से लेकर अब तक इस शो का हर किरदार दर्शकों के जेहन में समाया हुआ है.
एक दशक तक चला यह शो साल 2006 में समाप्त हुआ था, लेकिन अब पब्लिक डिमांड पर ज़ी टीवी एक बार फिर आनंद माथुर (अशोक सराफ), बीना माथुर (शोमा आनंद), मीनाक्षी माथुर (वंदना पाठक), राधिका माथुर (अमिता नांगिया और जिसे बाद में विद्या बालन ने निभाया था), स्वीटी माथुर (राखी विजन), काजल माथुर (भैरवी रायचुरा) और छोटी (प्रियंका मेहरा) के क्रेज़ी परिवार को पेश करने जा रहा है.
ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘ऐसे वक्त में जब सारी दुनिया अनिश्चितता और तनाव से गुजर रही है तब खुशियों के पल ढूंढने के लिए दर्शकों को सही मायनों में टेलीविजन का इंतजार रहता है, जिन्हें वो इतने वर्षों तक देखते हुए ही बड़े हुए हैं.
पिछले कुछ वर्षों से हमें ‘हम पांच‘ को दोबारा शुरू करने या फिर इस मशहूर क्लासिक कॉमेडी शो का नया सीजन लाने के असंख्य निवेदन मिल रहे हैं. कुछ उल्लेखनीय स्वाभाविक कलाकारों के द्वारा साकार किए गए प्यारे किरदारों के साथ यह शो बड़े ही दिल छू लेने वाले अंदाज में यह दिखाता है कि, जब एक भारतीय मध्यमवर्गीय परिवार खुलकर अपनी मनमानी पर उतर आता है तो वो कितना अजीब हो सकता है.
‘हम पांच‘ उन सभी दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर देगा जो 90 और 2000 के दशक के बीच टेलीविजन देख रहे थे। असल में 2020 में ‘हम पांच‘ के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे हो रहे हैं और हमें लगता है कि इस प्रतिष्ठित शो को ट्रिब्यूट देने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि दर्शकों को ऐसे वक्त पर इसे दोबारा देखने का मौका मिले जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।‘‘
वैसे, हम भी पूजा आंटी को एक बार फिर ‘आंटी मत कहो ना‘ कहते हुए देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते! तो आप भी टेलीविजन के सुनहरे दौर में लौटने के लिए तैयार हो जाइए जहां माथुर परिवार आपको हास्य और मनोरंजन से भरी रोमांटिक दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है.
Tags - On public demand, Zee TV brought back the well-known show 'Hum Paanch'
Post A Comment
No comments :