Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

ऑस्ट्रेलियन ई-लर्निंग प्लेटफार्म मैटिफ़िक भारत में दाखिल

प्राइमरी छात्रों को मैथ्स सिखाने में कठिनाइयों को दूर करने का लक्ष्य

 Australian e-learning platform Matfik enters India


* आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड्स के विद्यालयों के पाठ्यक्रमों के लिए अनुकूल, सबसे नवीनतम कंटेंट सहित

* हर महीने मात्र 210 रुपयों के सालाना प्लान्स, छात्रों के लिए 7 दिनों के फ्री ट्रायल के साथ पुरस्कार विजेता
   ई-लर्निंग प्लेटफार्म

* यह साबित हुआ है कि मैटिफ़िक सोल्यूशंस से बच्चों का मैथ टेस्ट स्कोर 34% से बढ़ता है

* मैटिफ़िक गैलेक्सी में सैकड़ों अनुकूल और सहज गणित गतिविधियां हैं जो मूलभूत गणित कुशलताओं पर 
    ध्यान केंद्रीत करती हैं

मुंबई - प्राइमरी से छठी कक्षा तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन गणित सीखने का रिसोर्स मैटिफ़िक ने भारत में तेजी से विकसित हो रहे एड-टेक मार्केट में प्रवेश किया है.  वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान मैटिफ़िक ने उठाया हुआ यह कदम बहुत ही महत्वपूर्ण है.

गणित सीखने और सिखाने में आने वाली अलग-अलग कठिनाइयों को दूर करने के लिए मैटिफ़िक ने भारतीय मार्केट के लिए मैटिफ़िक गैलेक्सी यह पुरस्कार-विजेता सुविधा बहुत ही किफायती कीमत में मुहैया कराई है. मैटिफ़िक गैलेक्सी को गणित के प्रोफेसर्स और पाठ्यक्रम विशेषज्ञों द्वारा खास ऐसे पेरेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने बच्चों के विद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुकूल सबसे नवीनतम और बच्चों को आसान हो ऐसे सोल्यूशंस चाहते हैं.

मैटिफ़िक गैलेक्सी में सैकड़ों दिलचस्प मैथ्स एक्टिविटीज हैं जो आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड्स के विद्यालयों के पाठ्यक्रमों के अनुकूल हैं.  लॉकडाउन अवधि समाप्त होने तक औपचारिक होम-स्कूलिंग के लिए और बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से सुविधा मुहैया कराना मैटिफ़िक के होम प्रोडक्ट का उद्देश्य है.

इस टॉप-रेटेड ऐप में सैकड़ों मजेदार मैथ्स गेम्स हैं जिनमें किंडरगार्टन से छठी कक्षा तक की गणितीय कुशलताओं को शामिल किया गया हैं।  यह साबित हुआ है कि मैटिफ़िक का प्रमाणों पर आधारित कंटेंट छात्रों के गणित के स्कोर को 34% से बढ़ाता है।  इस प्रोग्राम में बच्चों के माता-पिता को डैशबोर्ड का एक्सेस दिया जाता है जहां पर वे अपने बच्चे की गणित की प्रगती पर ध्यान रख सकते हैं.

लाॅक डाउन की स्थिति में विद्यालयों को अनिश्चित  समय  के लिए बंद किए जाने की चलते से दुनिया के करीब-करीब सभी शिक्षा संस्थान ऑनलाइन पढाई करवा रहे हैं. मैटिफ़िक के सोल्युशंस छात्रों को उनकी पढाई की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए सक्षम बनाते हैं.

मैटिफ़िक गैलेक्सी यह पुरस्कार से सम्मानित किया गया अनूठा प्लेटफार्म हैं जिसमें ऑनलाइन गेमीफाइड मैथ्स रिसोर्सेस और दिलचस्प एक्टिविटीज दी जाती हैं जो नर्सरी से छठी कक्षा तक के बच्चों में कल्पना की समझ और समस्याओं को सुलझाने की कुशलताओं को बढ़ावा देते है.

Tags - Australian e-learning platform Matfik enters India

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]