Commodity Analysis: वैश्विक प्रोत्साहन पैकेज से बेस मेटल्स को मिला सपोर्ट
मुंबई, 16 अप्रैल 2020: मंगलवार को जहां भारतीय बाजार बंद रहे, वहीं एलएमई पर ‘लेड’ को छोड़कर बेस मेटल की कीमतें सकारात्मक रही. एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के नॉन-एग्री कमोडिटी एंड करेंसी के चीफ एनालिस्ट श्री प्रथमेश माल्या ने बताया के लेड की कीमतों में 1.57 प्रतिशत की कमी देखी गईं.
चीन में मांग में रिकवरी की उम्मीद के बीच प्रमुख केंद्रीय बैंकों के प्रोत्साहन उपायों ने औद्योगिक धातु की कीमतों को समर्थन दिया. मार्च 2020 में चीन में कारखाने की गतिविधियों में मजबूत उछाल के बाद कीमतों को सपोर्ट किया.
श्री माल्या ने बताया वैश्विक अर्थव्यवस्था के आउटलुक पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की नकारात्मक रिपोर्टों के कारण मंगलवार को निवेशकों का विश्वास संपत्ति के तौर पर सोने पर दिखा. मंगलवार को स्पॉट गोल्ड की कीमतें 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1727.7 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुईं. आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था 2020 में 3 प्रतिशत तक सिमट सकती है क्योंकि दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों में गिरावट 1930 की महामंदी के बाद से सबसे अधिक गिरावट का कारण बन सकती है.
मंगलवार को स्पॉट सिल्वर के भाव 2.33 प्रतिशत बढ़कर 15.8 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुए जबकि एमसीएक्स पर कीमतें 0.58 प्रतिशत बढ़कर 43,756 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुईं.
तेल उत्पादन में कटौती के लिए ओपेक+ देशों के बीच ऐतिहासिक समझौते के बावजूद मंगलवार कच्चे तेल की कीमतों के लिए खराब रहा. श्री माल्या ने बताया के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 20.1 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते ओपेक और उसके सहयोगियों ने निश्चित समयावधि में उत्पादन को कम करते हुए 19.5 मिलियन बैरल प्रतिदिन तक लाने का फैसला किया था.
Labels
Business

Post A Comment
No comments :