डिजिटल टैलेंट हंट ‘मिमिक्री के सुपरस्टार्स’ का आयोजन
ऑनलाइन ऑडिशन 28 और 29 अप्रैल को होगा
मुंबई - मिमिक्री कलाकारों के लिए डिजिटल टैलेंट हंट ‘मिमिक्री के सुपरस्टार्स’ का आयोजन भारत का प्रमुख मनोरंजन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम इनसाइडर एवं टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ट्रूली कॉमिकल साथ मिलकर कर रहें हैं.
यह पाक्षिक शो खिलाड़ियों को घर बैठे अन्य प्रतियोगियों से प्रतिस्पर्धा करने और नकद पुरस्कार जीतने की अनुमति देगा। इसका ऑनलाइन ऑडिशन 28 और 29 अप्रैल को होगा.
ऑडिशन के दौरान भारतीय टीवी के लोकप्रिय स्क्रिप्ट राइटर मनोज सभरवाल और अभिनेता व स्टैंड-अप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन करेंगे। दो फाइनलिस्ट को मनोज सभरवाल मेंटरिंग देंगे और फाइनल को प्रख्यात मिमिक्री कलाकार वीआईपी कॉमेडियन जज करेंगे. विजेताओं की घोषणा 3 मई को की जाएगी।
पेटीएम इनसाइडर के सीईओ श्रेयस श्रीनिवासन का कहना है, “हम नए डिजिटल इवेंट फॉर्मेट को संचालित कर रहे हैं और इसके लिए साधन बना रहे हैं जो लाइव मनोरंजन के बदलते आकार-प्रकार को समर्थन करें.
ट्रूली कॉमिकल के साथ यह जुड़ाव रोमांचक है, और हम मिमिक्री के सुपरस्टार्स के साथ पूरे भारत की प्रतिभा दिखाने के लिए उत्सुक हैं.”
Tags - Digital talent hunt 'Mimicry Superstars' organized
Labels
Entertainment

Post A Comment
No comments :