चीन की मैन्यूफेक्चरिंग रिकवरी क्रूड के लिए अच्छा सौदा
File Photo |
एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के नॉन एग्री कमोडिटीज एंड करेंसीज चीफ एनालिस्ट प्रथमेश माल्या ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि, इस बदलाव से कच्चे तेल और बेस मेटल्स की कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा, जबकि सोने की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. आनेवाले दिनों में कमोडिटी की कीमतें उस रिकवरी पर निर्भर करेंगी जो चीनी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के प्रभाव से दर्ज करेगी.
चीन की उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीदें दिखाई दे रही है, जिसने मंगलवार को सोने की कीमतों को और भी नीचे खींचा. सोने की कीमत 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1571.7 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई.
इसके अलावा स्पॉट सिल्वर की कीमतें 0.59 प्रतिशत तक बढ़कर 14.5 डॉलर प्रति औंस पर जाकर थम गई. इसके साथ ही एमसीएक्स चांदी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,894.0 रुपये प्रति किलो ग्राम पर क्लोज हुई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को स्थिर करने के लिए अमेरिकी और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत चल रही है, जिसका डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पडता हुआ दिखाई दे रहा है, जो 1.94 प्रतिशत बढ़कर 20.5 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. मार्च के महिने में कच्चे तेल की कीमतें कई महीनों के ग्लोबल लॉकडाउन की चिंताओं से धराशायी हो गई थीं.
Labels
Business
Post A Comment
No comments :