नोब्रोकर.कॉम ने सीरीज डी फंडिंग में 30 मिलियन डॉलर जुटाए
मुंबई - नोब्रोकर.कॉम ने आज घोषणा की है कि उसने अपनी सीरीज डी फंडिंग में 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर जोड़े हैं और अब आंकड़ा 80 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. इसे मिलाकर नोब्रोकर अब तक कुल 151 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल कर चुका है.
इस राउंड का नेतृत्व जनरल अटलांटिक ने किया. नोब्रोकर ने अक्टूबर 2019 में सीरीज डी फंडिंग राउंड में टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में 50 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था और जनरल एटलांटिक ने भी उस राउंड में भाग लिया था. मौजूदा फंडिंग उसी राउंड का एक्सटेंशन है.
लेन-देन की प्रक्रिया को अधिक सरल और सुविधाजनक बनाकर रियल इस्टेट इंडस्ट्री में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश नोब्रोकर.कॉम कर रहा है. नोब्रोकर पर पहले से ही करीब 35 लाख से अधिक संपत्तियां रजिस्टर्ड हो चुकी हैं और अब तक 85 लाख से अधिक व्यक्तियों ने नोब्रोकर सेवाओं का उपयोग लिया है.
नोब्रोकर.कॉम के सीटीओ और सह-संस्थापक अखिल गुप्ता ने कहा, “नोब्रोकर टेक्नोलॉजी की मदद से रियल-एस्टेट के सभी लेन-देनों से जुड़ी यात्रा को सहज बना रहा है. प्लेटफ़ॉर्म पर हमारे द्वारा जनरेट किए गए डेटा के साथ मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए डील करने और अपनी ऑफरिंग को हर कस्टमर के अनुरूप बनाने में मदद मिल रही है.
हमारे निवेशकों से जो हमें समर्थन मिला है, वह हमारे टेक्नोलॉजी इनोवेशन की श्रेष्ठता साबित करता है. हम आगे भी अपनी वित्तीय सेवाओं में निवेश करेंगे ताकि उन्हें अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके”
Post A Comment
No comments :