पुणे शहर के कोरोनामुक्ति की ओर बढ़ रहे है कदम
अब तक 55 कोरोना संक्रमितों को दिया डिस्चार्ज
File Photo |
नायडु अस्पताल से 47 को डिस्चार्ज
पिछले कुछ दिनों से शहर में कोरोना से होने वाली मौतों का आकड़ा बढ़ रहा था. अब तक शहर में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुलिस, राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को घरों में लाॅक डाउन कर रखना, उन्हें जरुरी वस्तूओं की आपूर्ति करना तथा संदेहास्पद और पाॅजिटीव मरिजों का जमकर इलाज किया जा रहा था.इसका नतीजा है कि, अब तक करीब 55 लोग कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हुए. इन सभी को अब डिस्चार्ज दिया जा चुका है. इसमें नायडु अस्पताल सबसे आगे है. अब तक इस हाॅस्पीटल के 47 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए है. कोरोना के खिलाफ जल रही जोरदार जंग में इसे एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
रविवार को नहीं हुई एक भी मौत
रविवार के दिन पुणे शहर में कुल 42 संदेहास्पद मरीज पाए गए. इन सभी के स्वास्थ्य की जांच चल रही है. सबसे संतोषजनक बात यह कि, रविवार को कोरोना के चलते एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया. अब तक शहर के विभिन्न अस्पतालों में कुल 586 लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें से केवल 10 लोग गंभीर हालत में है. आंकड़ों में हो रहा सकारात्मक बदलाव निश्चित ही संतोषजनक कहा जा सकता है.Tags - Pune city is moving towards freedom from coronavirus
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :