ब्रैस्ट कैंसर: समय पर चिकित्सा ही सबसे अच्छी एहतियात है
भारतीय महिलाओं में स्तन (ब्रेस्ट) कैन्सर इस समय पहले नंबर पर है. प्रतिवर्ष भारत में एक लाख 60 हजार महिलाओं को स्तनों का कैन्सर होता है. साथ ही करीब 80 हजार महिलाओं की मृत्यु इस कैन्सर के चलते होती है. स्तनों के कर्करोग से महिलाओं की मौतों के मामले में भारत सबसे अधिक है.
हर 22 महिलाओं में एक महिला को स्तन का कैन्सर होने की संभावना रहती है. अगर हम देखें तो शहरी महिलाओं में स्तन का कैन्सर होने की मात्रा ग्रामीण महिलाओं के अनुपात में काफी ज्यादा है. साथ ही ग्रामीण महिलाओं में गर्भाशय के कैन्सर की मात्रा ज्यादा है.
दुर्भाग्यवश ज्यादातर भारतीय महिलाओं में स्तन का कैन्सर युवावस्था में यानी लगभग 30 वर्ष से अधिक उम्र में ही हो जाता है. आम तौर पर 16 प्रतिशत कैन्सर 30 से 40 आयुगुट की महिलाओं में होते है, जबकि 45 से 55 वर्ष की आयु में महिलाओं को स्तनों का कैन्सर होने का प्रमाण सबसे अधिक है, ऐसी जानकारी पुणे स्थित प्रो-लाइफ कैन्सर के सेंटर डॉ. सुमित शाह ने दी.
Post A Comment
No comments :