Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

नौकरी के नाम पर होने वाली ठगी से कैसे बचें?

How to avoid fake job scams?

नौकरी.... करोड़ो लोगों के इमानदारी से जीवनयापन करने का एक महत्वपूर्ण जरिया. जब भी कोई युवा अपनी पढ़ाई पूरी करता है तो उसे सबसे पहले जरुरत होती है नौकरी की. वह नौकरी के लिए बेतहाशा प्रयास करता है. विशेषकर हर कोई किसी बड़ी कंपनी में, बड़े पद की और मोटे वेतन की नौकरी के लिए प्रयास करता रहता है.


चूंकि, नौकरी जीवन को बेहतर ढंग से जीने का एक सबसे बेहतरीन जरिया है, इसी कारण से ज्यादातर लोग नौकरी प्राप्त करने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते है. जब किसी को भी उसके मन मुताबिक या पात्रता अनुसार नौकरी नहीं मिलती तो वह जो भी काम हाथ में आए वह करते हुए अपने परिवार का गुजारा करता रहता है.

लेकिन फिर भी वह अपने मन मुताबिक नौकरी पाने के लिए काफी जद्दोजहद करता है और मन माफिक नौकरी प्राप्त करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होता है. कभी-कभी तो बेरोजगार युवा अपनी संपत्ति तक बेचकर उसे पैसों से नौकरी प्राप्त करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाता रहता है.

बेरोजगार युवाओं की इसी मजबुरी का फायदा कई लोग अपने फायदे के लिए उठाते है. इसके लिए वे बेरोजगारों को विभिन्न तरह की लालच देकर या झूठ बोलकर उन्हें नौकरी दिलाने का झासा दिलाते है. नौकरी दिलाने वाले यह ठग कई बार पैसों की मांग करते है, लेकिन वह नौकरी नहीं दिला सकते.

जब तक किसी बेरोजगार को उनके साथ ठगी होने की बात पता चलती है, तब तक ठग पैसे लेकर रफूचक्कर हो चुके होते है. इसके बाद पीड़ित बेरोजगार युवक के पास अपना माथी पीटने के अलावा कोई चारा नहीं रहता. कई बार इस तरह की ठगी के बाद बेरोजगार युवा निराशा में खो जाते है और कभी-कभी कुछ लोग यह सदमा सहन नहीं पाते और आत्महत्या जैसा गलत मार्ग भी अपनाते है.

इस तरह ठगी से बचने के लिए किसी भी बेरोजगार के लिए किन बातों की एहतियात बरतनी है, नौकरी दिलाने वाकई में सच बोल रहा है या फिर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है, इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है आज हम इसके संदर्भ में विस्तार से बताएंगे. इसे पढ़ने के बाद कम से कम नौकरी के नाम पर आपसे कोई ठगी नही कर सकता.


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]