Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

‘डांस इंडिया डांस‘ और ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स‘ का फिर दिखेगा जलवा

पब्लिक डिमांड पर कुछ क्लासिक शोज़ की फिर से वापसी

'Dance India Dance' and 'Saregamapa Little Champs' will be seen again

 मुंबई - भारत का अग्रणी हिंदी मनोरंजन चैनल और एक जिम्मेदार प्रसारक होने के नाते ज़ी टीवी ने पिछले 27 वर्षों से हमेशा अपने दर्शकों को सबसे पहले रखा है. इस चैनल ने बढ़िया कार्यक्रमों के साथ उनका मनोरंजन किया है और हर अच्छे-बुरे वक्त में उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है.

ऐसे समय में, जहां दर्शक सामाजिक दूरी बना रहे हैं और अपने घरों पर रहकर समय बिता रहे हैं, वहीं जनता की भारी मांग पर ज़ी टीवी अपने रियलिटी शोज़ के कुछ सबसे लोकप्रिय सीज़न्स दोबारा दिखा रहा है.

सुपरहिट जजों की तिकड़ी टेरेंस लुइस, रेमो डिसूज़ा और गीता कपूर के साथ डांस इंडिया डांस सीजन 2, जिसमें ‘सुनहरी तकदीर की टोपी‘ के लिए डांसिंग सितारे शक्ति मोहन और धर्मेश ‘सर‘ के बीच रोमांचक युद्ध हुआ था, अब एक बार फिर ज़ी टीवी पर वापसी करेगा. इसके अलावा दर्शकों को भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबा चलने वाला टैलेंट आधारित रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 2017 भी देखने को मिलेगा,

जिसमें नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और जावेद अली जैसे जज शामिल थे। यह सीजन पूरे 8 महीनों तक चला था। दूसरी ओर, फिक्शन प्रेमी मुस्लिम पृष्ठभूमि पर आधारित ज़ी टीवी के पहले पारिवारिक शो ‘कुबूल है‘ भी देख सकते हैं.

7 अप्रैल से दोबारा शुरू हुए सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 2017 में भारत के टैलेंटेड बच्चों की संगीत प्रतिभा और उनकी मस्ती देखने को मिलेगी, जिसमें भारतीय टेलीविजन के जजों का एक्सक्लूसिव पैनल शामिल होगा, जिसमें नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और जावेद अली हैं.

तो आप भी लिटिल चैम्ंप्स की शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ ‘छोटे भगवान‘ जयस कुमार और नेहा कक्कड़ की क्यूट लव स्टोरी के साथ-साथ जावेद अली का ‘बाहुबली मोमेंट‘ भी देखने के लिए तैयार हो जाइए, हर सोमवार से शुक्रवार शाम 6ः30 बजे।

इसके अलावा एक और रियलिटी शो है जिसे दर्शकों ने हमेशा पसंद किया और इसे दोबारा शुरू करने की मांग की है. इस शो का नाम है डांस इंडिया डांस सीजन 2। प्रतिभागियों के जबर्दस्त डांस के साथ-साथ दर्शकों को हमारे आज के यूथ आइकॉन शक्ति मोहन, धर्मेश येलांडे और पुनीत पाठक का शुरुआत से सफर देखने का मौका मिलेगा. इसमें दर्शक यह जानेंगे कि यह अनजाने डांसर किस तरह डांस के सबसे बड़े मंच पर पहुंचे और स्टारडम हासिल की। इसकी शुरुआत 12 अप्रैल से हर रविवार दोपहर 1 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर हो रही है.

करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति का पॉपुलर फिक्शन शो ‘कुबूल है‘ भी एक बार फिर ज़ी टीवी पर वापसी कर रहा है. मुस्लिम समुदाय की दुनिया में झांकता यह शो प्रगतिशील विचारधारा पर आधारित है, जिसमें ज़ोया (सुरभि) की कहानी है, जो अपने असली पिता की खोज में भोपाल आती है. ज़ोया को अनेक परंपराओं और रूढ़िवादी मान्यताओं को तोड़ते हुए जरूर देखिए 7 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे.

इन मशहूर शोज़ को दोबारा दिखाए जाने के बारे में बताते हुए ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा कि, ‘ऐसे वक्त में जब सारी दुनिया अनिश्चितता और तनाव से गुजर रही है, तब खुशियों के पल ढूंढने के लिए दर्शकों को सही मायनों में टेलीविजन का इंतजार रहता है,

जिन्हें वो इतने वर्षों तक देखते हुए ही बड़े हुए हैं. पिछले कुछ समय से हमें कुछ शोज़ और हमारे रियलिटी शोज के कुछ सीज़न्स़ दोबारा शुरू करने के असंख्य निवेदन मिल रहे हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था. डांस इंडिया डांस सीजन 2 और सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 2017 दर्शकों की भारी मांग पर पेश किए जा रहे हैं.

ऐसे में जहां हमारे दर्शक अपना ज्यादातर वक्त घरों में बिता रहे हैं, तो उनके टीवी देखने के अनुभव को बढ़ाते हुए हमने ये बेहद पॉपुलर सीज़न्स लेकर आए हैं. हम ‘कुबूल है‘ भी वापस लेकर आ रहे हैं जिसके इंटेंस ड्रामा और प्यारे किरदारों के लिए दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था.

इस शो ने समाज में व्याप्त कई रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ा था। हमारा लगातार यह प्रयास रहा है कि हम अपने दर्शकों को अलग-अलग तरह के कार्यक्रम दिखाएं जिन्हें वो इस फैमिली टाइम को साथ मिलकर एंजॉय कर सकें.

Tags - 'Dance India Dance' and 'Saregamapa Little Champs' will be seen again

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]