स्वस्थ जीवन के लिए लीवर का ख्याल कैसे रखें?
Image source: Google |
लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है. लेकिन आज की बदलती जीवनशैली, खान-पान की आधुनिक आदतें तथा वक्त-बेवक्त का खाना, अल्कोहोलिक चीजों का सेवन से लीवर को कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है.
लीवर खराब होने पर किसी भी व्यक्ति को विभिन्न तरह की समस्याएं आ सकती है, इसलिए इसलिए स्वस्थ जीवन जीने के लिए लीवर का ख्यास ध्यान रखना चाहिए, ऐसी जानकारी फातिमा नगर में स्थित इनामदार हॉस्पीटल के विख्यात गैस्ट्रोइन्टेरोलॉजीस्ट सर्जन डॉ. संजय सालुंके ने दी.
डॉ. सालुंके ने बताया कि, बीते कुछ वर्षों में भागदौड़ से भरी जिंदगी जीने पर लोग मजबूर है. इसके चलते लोगों के पास ना चैन से बैठकर खाना खाने को मिलता है, ना ही उन्हें शारीरिक कसरत करने का मौका मिलता है. इसके अलावा प्रतिस्पर्धा के युग में विभिन्न तरह का स्ट्रेस बढ़ रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में कई लोगों में मोटापे की समस्या बढ़ गई है.
शरीर में जितना ज्यादा मोटापा बढ़ेगा उतना ही ज्यादा लीवर की बीमारियों का खतरा बढ़ता है. खाने-पिने के संदर्भ में किसी भी प्रकार का संतुलन ना होने के चलते भी कई बार लीवर पर काफी बुरा असर पड़ता है. लीवर खराब हो जाए तो कई तरह बीमारियों की चपेट में हम आ जाते है. कई बार किसी को हेपीटायटीस बी या सी होता है, जिसका सीधा असर लीवर पर ही होता है.
लीवर की बीमारी अनुवांशिक भी हो सकती हैं.
Post A Comment
No comments :