लक्ज़री घरों में मंदी: पिछले 3 वर्षों में लॉन्च किए गए आधे से ज्यादा घर अनसोल्ड
प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट
भारत के नौ प्रमुख रेजिडेंशियल मार्केट में लक्जरी घरों की डिमांड बेहद घटती नजर आ रही हैं. https://www.proptiger.com द्वारा जारी किये गए डेटा के अनुसार, इनमें से आधी से ज्यादा यूनिट्स पिछले तीन वर्षों में लांच हुई थी जो इन मार्केटों में अभी तक बिकी नहीं हैं. इन 3 सालों के दौरान बनाये गए कई प्रोजेक्ट बिक नहीं सके.
एलारा टेक्नोलॉजीज द्वारा स्वामित्व वाले रियल एस्टेट पोर्टल http://housing.com और https://makaan.com के पास उपलब्ध नंबर में यह दर्शाता है कि 7 करोड़ रुपये से अधिक प्रति यूनिट कीमत की कुल 1,131 हाउसिंग यूनिट्स को दिसंबर 2016 और दिसंबर 2019 के बीच तीन साल की अवधि के दौरान लॉन्च किया गया था. इनमें से, 577 याने 51% यूनिट्स जनवरी 2020 तक अनसोल्ड रहे.
इसी तरह, कुल 3,656 इकाइयाँ, जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये थी, पिछले तीन वर्षों में इन बाजारों में लॉन्च की गई थी. इस यूनिट का लगभग 55% हिस्सा अनसोल्ड रहा. इसके अतिरिक्त, कुल 8,503 यूनिट्स, जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच है, जिनको इस अवधि के दौरान इन बाजारों में लॉन्च किया गया, जिसमें डेटा के अनुसार 56% यूनिट्स अभी भी अनसोल्ड रहा.
Post A Comment
No comments :