Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

फूड पैकेटों के लिए जरुरतमंद करें संपर्क ः जिलाधिकारी नवलकिशोर राम

If need of food packet please contact: Collector Naval Kishore Ram
File Photo

पुणे - कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए समय जिले में लाॅक डाउन पर कड़ाई से अम किया जा रहा है. इस पृष्ठभूमि पर जले में कोई भी नागरिक जीवनावश्यक वस्तू के लाभ से वंचित ना रहें, इसके निर्देश प्रशासन को दिए गए है.

फिर भी अगर किसी व्यक्ति को जीवनावश्यक सामग्री की आवश्यकता हों तो वह फौरन प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी नवलकिशोर राम की ओर से किया गया है.

जिलाधिकारी राम ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जले में जीवनावश्यक वस्तूओं के वितरण के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि, पिंपरी-चिंचवड में प्रशासन कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरुरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें सुबह 10 से 12 तथा शाम को 6 से 8 बजे के दौरान लोगों को फूड पैकेट वितरित किए जा रहे है.

महानगरपालिका के निवारा केंद्र जैसे - अ क्षेत्रीय कार्यालय, स्थान - आकुर्डी उर्दू प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय, खंडोबा माल मोबाइल नं.  - ८८८८४४२१०, ९९२२५०१७७५,  ब क्षेत्रीय कार्यालय, स्थान - केशवनगर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय, चिंचवड गाव मोबाइल नं. ८९२८3२3९१६, ९९२२५०१७०१, ड क्षेत्रीय कार्यालय, स्थान - अण्णासाहेब मगर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय  (पिंपले सौदागर) मोबाइल नं. - ९९२3९८९७७४, ९९२२५०१७९१,

इ क्षेत्रीय कार्यालय स्थान - छत्रपती मोबाइल नं. विद्यालय (भोसरी संकुल) मोबाइल नं. ७७९६१६२२४3, ९९२२५०१७3७, ह क्षेत्रीय कार्यालय स्थान हुतात्मा भगतसिंग प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय (दापोडी) मोबाइल नं. - ७७२२०६०९२६ , ९९२२५०१७१९, रात्रि निवारा केंद्र भाजी मंडई (पिंपरी) मोबाइल नं. ९९२२५०१२५५ पर संपर्क कर फुड पैकेट उपलब्ध कराया जा सकता है.

इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी लोगों को फूड पैकेटों का वितरण किया जा रहा है. इनमें प्रमुख है. लक्ष्य फाउंडेशन (मोशी) - मोबाईल नं. -९४२२०१४०७८, राकेश वार्कोडे फाउंडेशन (काळेवाडी) मोबाईल नं. - ९६५७७०९०९०, समाप्रिय फाउंडेशन (वाल्हेकरवाडी) - मोबाईल नं. ९५९५९१००६६, पीसीसीएफ (एम्पायर स्क्वेअर) मोबाईल नं - ९७६७१०८६८६,

पुलिस मित्र नागरिक संगठन (साने चौक) मोबाईल नं. - ९५०333२०९५, अग्रेसन संघटना (उर्दू माध्यमिक शाला, आकुर्डी) - मोबाईल नं - ९०११०१९४१९, संस्कार सोशल फाउंडेशन (वाल्हेकरवाडी) मोबाईल नं. - ८४८४९९८६८९ , धर्म विकास संस्था (रावेत) मोबाईल नं. - ९९२3८००१८१, कालभैरवनाथ उत्सव समिति एवं जनकल्याण समिति (पिंपरी चिंचवड) मोबाईल नं -९3७२९3७५९८,

विद्या सेवा ग्रुप आकुर्डी, (चिंचवड स्टेशन) मोबाईल नं - ९४२3५६९८१५. इन संस्थाओं द्वारा दिए गए नंबरों पर संपर्क करने पर किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति को फूड़ पैकेट प्राप्त हो सकते है. इसके अलावा अपर तहसीलदार पिंपरी चिंचवड आपदा प्रबंधन कक्ष के संपर्क नं. 020-27642233 कर सकते है.

Tags - If need of food packet please contact: Collector Naval Kishore Ram

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]