13 हजार 500 भोजन कीट का जरुरतमंदों को वितरण
विश्व हिंदू परिषद के मध्य भाग ने की पहल
पुणे: कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से 21 दिनों के लाॅकडाउन में शहर में रहने वाले गरीब मजदूर और बाहरगांव से आए छात्रों के लिए काफी समस्या हो रही थी. इन लोगों गुढी पाड़वा से भोजन वितरण किया जा रहा है. पिछले आठ दिनों के भीतर अब तक 13 हजार 500 भोजन कीट का वितरण किया गया है.
विश्व हिंदू परिषद मध्य भाग, श्री खंडोबा मंदिर देवस्थान (सारसबाग) तथा इस्कॉन पुणे के संयुक्त तत्वावधान में यह उपक्रम चलाया जा रहा है. इस उपक्रम के लिए शहर के कई लोगों ने काफी मदद दी. इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के किशोर चव्हाण, श्रीकांत चिल्लाल, गिरीश येनपुरे, संतोष बडदे, धनंजय गायकवाड, गणेश वनारसे समेत कई कार्यकर्ते दिन-रात प्रयास कर रहे है.
शहर के कात्रज, कोंढवा, भारती विद्यापीठ, आंबेगाव, सहकारनगर, पर्वती, स्वारगेट, दांडेकर पूल समेत विभिन्न इलाकों के गरीब लोगों को यह भोजन कीट दी जा रही है. इस उपक्रम के माध्यम से पुणेकर नागरिक अपनी इन्सानियत का परिचय दे रहे है.
इस उपक्रम के संदर्भ में किशोर चव्हाण ने कहा कि, रास्ते पर रहने वाले तथा विस्थापित लोगों को गोगटे प्रशाला के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों में रखा गया है. यहां लोगों को हम प्रतिदिन भोजन कीट दे रहे है.
शहर के पुणे स्टेशन, ससून परिसर, लोहियानगर, घोरपडी पेठ, कासेवाडी, गंज पेठ, नदीपात्र, मनपा एवं कॉंग्रेसभवन के सामने वाले परिसर में भी भोजन किट दी जा रही है. अत्यावश्यक सेवा के लिए बाहर निकलने वाले सफाई मजदूर, पोलिस अधिकारी और कर्मचारियों को भी भोजन के पैकेट दिए जा रहे है, ऐसी जानकारी उन्होंने दी.
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :