Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

एसकेएन हाॅस्पिटल को कोविड-19 से लड़ने के लिए किया जा रहा सुसज्जित

वर्षों से हाॅस्पीटल सेवाभाव से कर रहा है मरिजों की सेवा

एसकेएन हाॅस्पिटल को कोविड-19 से लड़ने के लिए किया जा रहा सुसज्जित

पुणे - नर्हे में स्थित काशीबाई नवले मेडिकल काॅलेज और हाॅस्पीटल पिछले कई वर्षों से बेहतरीन चिकित्सा शिक्षा और मरिजो की सेवा करने के लिए विख्यात है. ऐसे में कोरना वाइरस के संक्रमण की त्रासदी का आने वाले समय में मुकाबला करने के लिए इस अस्पताल को सुसज्जित किया जा रहा है.

जैसे की पुणेकर जानते हैं कि, काशीबाई नवले अस्पताल आम जनता को सेवाभाव से चिकित्सा सुविधा देने वाला एक अग्रणी संस्थान है. इस संस्थान में वर्ष 2006 से ही आम लोगों को चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क दी जा रही है, जिससे आम लोगों में इस हाॅस्पीटल के प्रति काफी हमदर्दी है. दूसरे अस्पतालों में मिलने वाली कुछ महंगी चिकित्सा भी इस हाॅस्पीटल में नाममात्र शुल्क पर दी जाती है.

इस अस्पताल में आने वाले मरिजों को चिकित्सा सुविधा के अलावा मरिजों को मुफ्त में भोजन भी दिया जाता है. इस हिसाब से गरीब लोगों के लिए यह अस्पताल एक वरदान साबित हो रहा है.

इस हाॅस्पीटल में किसी भी बीमार व्यक्ति को ठिक करने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित और संस्था के लिए चौबिसों घंटे समर्पित डाॅक्टर, नर्सेस और कर्मचारी मौजूद है. साथ ही इलाज के लिए लगने वाले सभी अत्याधुनिक संयंत्र लगाए गए है. जिससे मरीज की काफी अच्छी तरह से यहां देखभाल होती है.

कोरोना से लड़ने अस्पताल हो रहा तैयार: डाॅ. सरदेसाई

इस समय की महात्रासदी कोरोना हमारे समक्ष खड़ी है. भविष्य में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर सारी तैयारियां की जा रही है. साथ ही अस्पताल को उचित क्वालिटी मास्क बांटे जा रहे है. इस अस्पताल में आइसोलेशन वाॅर्ड तैयार किए गए है.

यहां कोरोना  से बाधित लोगों के इलाज के लिए सारी तैयारियां की जा रही है. भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए यह अस्पताल पूरी तरह से सुसज्जित होगा, ऐसी जानकारी एसकेएन काॅलेज और अस्पताल की प्रिन्सीपल डाॅ. शालिनी सरदेसाई ने दी.

वेतन की समस्या भी जल्द सुलझेगी

अपनी प्रेस विज्ञप्ति में डॉ.सरदेसाई ने कहा कि, पिछले कुछ वर्षों में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों के चलते एसकेएन मेडिकल काॅलेज और अस्पताल की करीब 19 करोड़ रुपयों की बकाया राशि जल्द ना मिलने तथा छात्रों द्वारा शुल्क जल्दी ना मिलने के चलते वित्तीय समस्या उत्पन्न हुई थी, जिससे इस काॅलेज और अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिला.

लेकिन मैनेजमेंट की ओर से पिछले कुछ समय में काफी सारे प्रयास किए गए है, जिससे अधिकारी और कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द से जल्द अदा करने का प्रयास है, ऐसी जानकारी एसकेएन काॅलेज की प्रिन्सीपल डाॅ. शालिनी सरदेसाई ने दी.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]