झूम मीटिंग ऍप: इस्तेमाल करने के पूर्व बरतें यह सावधानियां
Image source: Pinterest |
कोरोनावायरस और सोशल डिस्टन्सिंग के आज के दौर में, कई लोग व्यवसाय का संचालन करने तथा परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में रहने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह आधुनिक तकनीक मनुष्य द्वारा अनुसंधानित वह आविष्कार है, जिसने पूरी दुनिया को नजदीक ला कर रख दिया हैं. आधुनिक इस तकनीक के चलते हमारे जीवन में आमूलचूल परिवर्तन हो चुका है. आज हम घर बैठ किसीसे भी एक क्लिक पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रह सकते हैं.
पर जब हम वीडियो कॉन्फरेंसिंग का इस्तेमाल करते है तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरुरी हो जाता हैं. ख़ास कर तब जब कुछ लोग इसका अपने स्वार्थ के लिए इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते है. इसलिए हमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एहतियात बरतनी जरुरी है.
कुछ देशों के सरकारें एवं अधिकारी ऐसे ही कुछ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऍप के प्रति चेतावनी देते हुए कहा हैं कि, कुछ ऍप्लिकेशन्स में टेक्निकल ग्लिच के चलते ऐसे ऍप का इस्तेमाल जोखिम से भरी हो सकती हैं.
इस समय दुनिया के सभी देशों में लाॅक डाउन के चलते सभी स्कूल कालेजों में शिक्षा का महत्वपूर्ण कार्य रुका हुआ है. ऐसे में छात्रों का शैक्षिक नुकसान ना हों, इसके लिए करीब-करीब सभी शिक्षा संस्थानों ने ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की है.
इसके माध्यम से आज छात्रों और शिक्षकों में सीधे संवाद हो रहा है, जिससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति एक एक उत्साह का संचार दिखाई दे रहा है. लेकिन इस समय हमें इन बातों पर भी गौर करना होगा की आज उपयोग में लायी जाने वाली तकनीक सुरक्षीत है या नहीं.
झूम ऍप के इस्तेमाल करते समय जरुरी सावधानियां
Labels
Technology
Post A Comment
No comments :